Movie prime

Pollution update in Haryana: जींद जिले सहित दिल्ली NCR में आने वाले हरियाणा के 14 जिलों में ग्रैप-4 हुआ लागू

जींद के साथ-साथ दिल्ली-NCR में आने वाले हरियाणा प्रदेश के 14 शहरों में भी ग्रैप-4 (GRAP-4) लागू कर दिया गया है।
 
GRAP-4 IN HARYANA
ग्रैप-4 लागू होने पर दफ्तर में अब 50% स्टाफ ही करेगा काम

Pollution update in Haryana: हरियाणा प्रदेश के जींद जिले में आज बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए ग्रैप-4 नियम लागू कर दिया गया है। जींद के साथ-साथ दिल्ली-NCR में आने वाले हरियाणा प्रदेश के 14 शहरों में भी ग्रैप-4 (GRAP-4) लागू कर दिया गया है। आपको बता दे की हरियाणा प्रदेश के अंदर वायु प्रदूषण इस समय दिन प्रतिदिन जानलेवा बनता जा रहा है। जींद जिले में पिछले कई दिनों से वायु प्रदूषण का स्तर 400 के आसपास चल रहा है। वायु प्रदूषण के बढ़ते स्तर के कारण लोगों को अनेक बीमारियां होने का भी खतरा मंडराने लगा है। बढ़ते वायु प्रदूषण (Jind pollution update) को कम करने हेतु जींद में अब प्रशासन द्वारा ग्रैप-4 का नियम लागू कर दिया गया है।

जींद के अलावा इन शहरों में लागू हुआ ग्रैप-4 नियम

हरियाणा प्रदेश के जींद शहर के साथ-साथ फरीदाबाद, गुरुग्राम, नूंह और रोहतक, सोनीपत, रेवाड़ी, झज्जर, पानीपत, पलवल, भिवानी सहित चरखी दादरी, महेंद्रगढ़ और करनाल में भी दिल्ली के साथ ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान लागू कर दिया गया है। यह सभी जिले दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR AQI) के तहत आते हैं। इन जिलों में पिछले कई दिनों से लगातार दिन प्रतिदिन वायु प्रदूषण का स्तर बढ़ता जा रहा है। जिसके कारण दिल्ली की हवा भी जहरीली हो रही है। ग्रैप (GRAP) का चौथा चरण लागू होने के बाद दिल्ली एनसीआर अंदर आने वाले इन 14 जिलों में अब नियमों में बदलाव किया जाएगा।

ग्रैप-4 लागू होने पर दफ्तर में अब 50% स्टाफ ही करेगा काम 

हरियाणा प्रदेश के जींद सहित 14 जिलों में ग्रैप-4  (GRAP 4 IN HARYANA) लागू होने के बाद अब सरकारी और प्राइवेट दफ्तर में 50% स्टाफ को ही आने की अनुमति दी गई है। यानी जब तक ग्रैप-4 लागू रहेगा तब तक 50% स्टाफ ही काम कर सकेगा। इसके अलावा जींद में अब कंस्ट्रक्शन के सभी कामों पर रोक दी गई है। वही जींद प्रशासन को खेतों में धान के अवशेष जलाते हुए पाई जाने पर किसानों पर कड़ी कार्रवाई करने के आदेश दिए गए हैं। आपको बता दें कि जींद शहर की दिवाली के बाद तीन प्रतिदिन वायु प्रदूषण के स्तर के बढ़ने के कारण हवा जहरीली होती जा रही है। वायु प्रदूषण(HARYANA AQI) के स्तर को कम करने हेतु प्रशासन अब कड़े कदम उठाने लगा है।

जींद शहर में इन सेवाओं पर पड़ेगा ग्रैप-4 लागू होने का असर

जींद शहर में ग्रैप-4 लागू होने के बाद कई कामों पर इसका असर  दिखाई देगा। ग्रैप-4 लागू होने के बाद अब शहर में कंस्ट्रक्शन के कामों पर पूर्ण रूप से रोक लगा दी गई है। इसके अलावा 
 ट्रांसपोर्ट, इंडस्ट्रीज और परिवहन सेवाओं पर भी इसका असर पड़ेगा। ग्रैप-4 लागू होने के बाद जींद जिले में विकास कार्य प्रभावित होंगे, क्योंकि जब तक प्रदूषण का स्तर कम नहीं होगा तब तक निर्माणकार्य व अन्य गतिविधियों की प्रशासन से इजाजत नहीं मिलेगी। इसके अलावा देश की राजधानी में डीजल वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध होने के कारण जींद से दिल्ली आने-जाने वाले माल और फल-सब्जी पर भी इसका असर पड़ेगा।

बढ़ते प्रदूषण के कारण जींद जिले में 24 नवंबर तक स्कूलों में हुई छुट्टियां, उपायुक्त ने किए आदेश जारी 

हरियाणा प्रदेश के जींद जिले में बढ़ते वायु प्रदूषण और स्मॉग के कारण जींद उपायुक्त ने संपूर्ण जींद जिले के स्कूलों में 12वीं कक्षा तक छुट्टी के आदेश जारी किए हैं। जिलाधीश के आदेशों के बाद अब जिले के सभी स्कूलों में 12वीं कक्षा तक के बच्चों की छुट्टी की घोषणा की है। प्रदूषण स्तर में सुधार न होने पर स्कूलों की छुट्टियों को आगे भी बढ़ाया जा सकता है। आपको बता दे की दिल्ली एनसीआर में आने वाले जींद जिले में इन दिनों वायु प्रदूषण 400 से भी ऊपर चल रहा है। जिसके चलते जींद जिले में ग्रेप 4 भी लागू कर दिया गया है। अब जिलादीश द्वारा स्कूलों में छुट्टियों के आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। 

JIND SCHOOL HOLIDAY

पांचवी कक्षा तक के बच्चों की पहले ही हो चुकी है जींद जिले में छुट्टी 

जींद जिले में बढ़ते वायु प्रदूषण के कारण पांचवी कक्षा तक के बच्चों की प्रशासन ने पहले ही छुट्टी कर दी है। प्रशासन के आदेशों के अनुसार स्कूलों की छुट्टियों के बाद उन बच्चों की ऑनलाइन क्लास के माध्यम से पढ़ाई जारी रहेगी। जिलाधीश के आदेशों के अनुसार जिले के स्कूलों में पहले पांचवी कक्षा तक और अब 12वीं कक्षा तक के बच्चों की छुट्टी की घोषणा हुई है। यह छुट्टी 24 नवंबर रविवार तक या फिर जिलाधीश के अगले आदेशों तक रहेगी। इस दौरान जिले के सभी गवर्नमेंट और निजी स्कूलों को जिलाधीश के आदेशों का पालन करना आवश्यक है। हालांकि स्कूलों में पढ़ने वाले पहली कक्षा से 12वीं कक्षा तक के बच्चों की स्कूल द्वारा ऑनलाइन क्लासेस लगाई जा सकती हैं।

जिला जीन्द में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) की वर्तमान स्थिति को देखते हुए Physical Classes को बंद करने के संबंध में यह आदेश हुआ जारी 

जींद जिले के स्कूलों में छुट्टी करने हेतु माननीय निदेशक, स्कूल शिक्षा हरियाणा, पंचकुला के पत्र यादि क्रमांक 13/2 2023 ACD 12 दिनांक 18/11/2024 के अनुसार, दिल्ली-एन.सी.आर. क्षेत्र के आसपास के जिलों के संबंधित उपायुक्तों को स्कूलों में 12वीं कक्षा तक की Physical Classes को बंद करने या न करने के संबंध में निर्णय लेने का अधिकार दिया गया है, इसके अतिरिक्त वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) और GRAP-IV के लागू होने पर भी 12वीं कक्षा तक Physical Classes बंद करके ऑन-लाईन कक्षायें लगाने पर भी निर्णय सम्बन्धित उपायुक्त जिलाधीश द्वारा लिया जाना है।
उपरोक्त पत्र के आधार पर, जिला जीन्द में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) की स्थिति का 18/11/2024 को विश्लेषण किया गया और संबंधित अधिकारियों के साथ चर्चा हुई। यह पाया गया कि वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) पिछले 24 घंटों के दौरान शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में अधिकांश समय "Severe" श्रेणी
में रहा है व जिले के GRAP-IV भी लागू है। इसलिए, बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा के हित में, यह निर्णय लिया गया है कि जिले के सभी क्षेत्रों (शहरी और ग्रामीण) में 12वीं कक्षा तक की सभी Physical Classes शनिवार दिनांक 23/11/2024 या अगले आदेश तक बंद रहेंगी (जो भी पहले हो)। इन कक्षाओं के स्थान पर, सभी सरकारी, अर्द्ध-सरकारी और निजी स्कूलों में ऑन-लाईन कक्षाएं आयोजित की जाएंगी