हरियाणा के रेवाड़ी की लाड़ली ने कर दिया कमाल, लेफ्टिनेंट बन लोटी टेक्सी चालक की बेटी तो झूम उठा पूरा गाँव

हरियाणा के रेवाड़ी जिले की लाड़ली ने अपने गांव का नाम रोशन कर दिया। बता दे की रेवाड़ी में बावल के सुलखा गांव की रहने वाली जिया ने एनडीए क्वालिफाई कर लेफ्टिनेंट बनकर पूरे इलाके में अपने और अपने परिवार का नाम रोशन कर दिया।
यहीं नहीं इस ख़ुशी को गांव वालों ले भी चौगुना कर दिया जब वह गांव लोटी तो उसका ग्रैंड वेलकम किया गया। वहीं अपनी लेफ्टिनेंट बेटी को देखकर पिता के ख़ुशी के आंसू छलक पड़े।
12वीं कक्षा के बाद की NDA की तैयारी
जानकारी के मुताबिक गांव सुलखा के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय से 12वीं कक्षा पास की थी। उसी के बाद ही जिया ने एनडीए की परीक्षा क्वालिफाई कर ली है। जिया ने गांव काम पुरे राज्य में रोशन कर दिया है। इसी ख़ुशी में गाँव वाले बार बार कह रहे थे की म्हारी छोरियां के छोरा से कम है के। उनकी सफलता से पूरा गांव ख़ुशी से झूम उठा।
पिता की बदौलत हाशिल किया मुकाम
बता दें कि जिया के पिता मोहन लाल ऑटो ड्राइवर ( Texi Driver ) हैं और दिन भर कड़ी मेहनत करते हुए अपना घर चलाते हैं। उन्होंने जिया के बारे में बताते हुए कहा कि उनकी बेटी ने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए काफी मेहनत की है। वो तीन महीने तक बीमार थी, लेकिन इसके बावजूद उसने पढ़ाई नहीं छोड़ी।