Hisar Airport: इस दिन शुरू होगा हरियाणा का पहला एयरपोर्ट, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन

Hisar Airport: हरियाणा प्रदेश के लोगों का प्रथम एयरपोर्ट का इंतजार अब खत्म होने वाला है। हरियाणा प्रदेश के हिसार जिले में बने प्रदेश के इकलौते एयरपोर्ट का उद्घाटन करने के लिए PM नरेंद्र मोदी करेंगे। इसके लिए सरकार ने तैयारियां शुरू कर दी है।
हरियाणा सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से समय लेने की तैयारी कर शुरू कर दी है। प्रधानमंत्री के हिसार एयरपोर्ट के उद्घाटन (HISAR AIRPOART OPNING DATE) से संबंधित दौरे की तैयारियों को देखने की जिम्मेदारी और PMO से कोर्डिनेशन का जिम्मा हरियाणा के चीफ सेक्रेटरी विवेक जोशी को दिया गया है।
5 जनवरी को विवेक जोशी एयरपोर्ट प्रोजेक्ट के साथ-साथ अन्य बड़े प्रोजेक्टों का अधिकारियों से लेंगे मौजूदा स्टेटस
हरियाणा प्रदेश के चीफ सेक्रेटरी विवेक जोशी 5 जनवरी को हिसार एयरपोर्ट पहुंच रहे हैं। विवेक जोशी रविवार को हिसार में एयरपोर्ट (HISAR AIRPORT) प्रोजेक्ट के साथ-साथ अन्य बड़े प्रोजेक्टों का अधिकारियों से मौजूदा स्टेटस लेंगे।
प्रधानमंत्री दौरे से पहले तैयारियों का जायजा लेने हेतु रविवार को छुट्टी वाले दिन ही चीफ सेक्रेटरी हिसार आ रहे हैं। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि जनवरी महीने में ही हरियाणा के पहले एयरपोर्ट की शुरुआत हो सकती है।
चीफ सेक्रेटरी के दौरे को लेकर जिले की पूरी प्रशासनिक टीम हुई एक्टिव
हिसार एयरपोर्ट पर रविवार को चीफ सेक्रेटरी के दौरे को लेकर जिले की पूरी प्रशासनिक टीम एक्टिव मोड में आ गई है। हिसार जिला उपयुक्त और मंडल आयुक्त सभी प्रोजेक्ट्स की डिटेल्स निकलवा कर अपने पास मंगवा रहे हैं। आपको बता दें कि सिविल एविएशन डिपार्टमेंट के सलाहकार नरहरि सिंह बांगर ने भी इस बुधवार को एयरपोर्ट पहुंचकर गाड़ी से पूरे एयरपोर्ट का दौरा कर निरीक्षण किया था।
हिसार एयरपोर्ट (HISAR AIRPORT UPDATE) के दूसरे चरण का काम लगभग पूरा किया जा चुका है। अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा एयरपोर्ट का उद्घाटन करने के बाद यहां से 5 राज्यों अयोध्या, जम्मू, जयपुर, चंडीगढ़, दिल्ली और अहमदाबाद के लिए हवाई यात्रा शुरू होगी।