Haryana Cheap LPG cylinder Yojana: हरियाणा में अब महंगे रसोई गैस सिलेंडर से जल्द मिलने वाली है राहत, सरकार ने उठाया ये बड़ा कदम

Haryana LPG cylinder Price : : हरियाणा के लोगों के लिए बड़ी अच्छी खबर सामने आ रही है। बता दे की महंगाई के दौर में लोगों को राहत मिलने वाली है। हरियाणा सरकार गरीब परिवारों के हर तबके के लिए नई परियोजनाओं की शरुवात कर रही है अब इसी कड़ी में सैनी सरकार के सस्ते सिलिंडर की ये योजना जुड़ गई है।
हर घर-हर गृहिणी योजना के तहद हरियाणा में मिलेंगें सस्ते सिलेंडर
बता दे की इस योजना के द्वारा सब्सिडी की राशि सीधे पात्र परिवारों के मुखिया के बैंक खाते में डीबीटी के जरिए भेजी जाएगी। सरकार ने गरीब परिवारों ( BPL Families) के लिए 'हर घर-हर गृहिणी योजना' की शुरुआत की है। योजना के तहत अंत्योदय परिवारों को गैस सिलेंडर पर सब्सिडी ( Gas Cylinder Subcidy) दी जाएगी।
बता दें कि भिवानी जिले के लोहारू में एसडीएम मनोज दलाल ने बताया कि सीएम सैनी के नेतृत्व में चलाई जा रही योजना का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को लकड़ी और कोयले के चूल्हे से मुक्ति दिलाना है। साथ ही वातावरण को प्रदूषण से बचाना भी इस योजना का लक्ष्य है।
जानें किसे मिलेगा सस्ते सिलेंडर का लाभ
1. परिवार की वार्षिक आय 1.80 लाख रुपए से कम होनी चाहिए।
2. हरियाणा परिवार पहचान पत्र (PPP) होना अनिवार्य है।
3. बीपीएल, गुलाबी ( BPL CARD) और एएवाई कार्ड धारक अंत्योदय परिवार इस योजना के पात्र हैं।
4. इच्छुक परिवार epds.haryanafood.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।