Movie prime

Haryana News: सोनीपत के हर्ष सिंह ने जॉर्जिया इंटरनैशनल वुशु कप में जीता गोल्ड मैडल

Haryana News: सोनीपत के हर्ष सिंह ने जॉर्जिया इंटरनैशनल वुशु कप में जीता गोल्ड मैडल

 
Vusu gold medal vijeta Harsh

Haryana News: हर्ष ने गोल्ड मेडल जीतकर सोनीपत के साथ-साथ हरियाणा प्रदेश का नाम रोशन करने का काम किया है। जॉर्जिया इंटरनेशनल वुशु कप बाटुमी में आयोजित किया गया। जिसमें सोनीपत जिले के हर्ष सिंह ने 80 किग्रा भारवर्ग में गोल्ड मैडल जीतकर भारतवर्ष, हरियाणा प्रदेश, सोनीपत जिले व प्रताप स्कूल खरखौदा का नाम रोशन किया। दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुँचने पर हर्ष सिंह का रामवीर सिंह बिदूडी, सांसद दिल्ली, बलराज कुण्डू पूर्व विधायक महम, सोहेल अहमद सीइओ वुशु एसोशिएशन ऑफ इंडिया, एकेडमिक डायरेक्टर प्रताप स्कूल खरखौदा डॉ सुबोध दहिया ने स्वागत किया। 

 

द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया ने उपरोक्त चैम्पियनशिप में हर्ष सिंह का गोल्ड मैडल आने पर खुशी व्यक्त करते हुए बताया कि हर्ष सिंह एक बेहतरीन खिलाड़ी है। हर्ष सिंह इससे पहले नेशनल में भी कई बार पदक प्राप्त कर चुका है। भविष्य में हर्ष सिंह और भी पदक प्राप्त कर भारतवर्ष का नाम रोशन करेगा। विद्यालय के वुशु खिलाड़ी अब तक 22 बार इंटरनेशनल व 230 बार नेशनल में पदक प्राप्त कर देश व प्रदेश का नाम रोशन कर चुके हैं।

विद्यालय में भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा वशु सहित पाँच खेलों का खेलों इंडिया सेंटर व हरियाणा खेल विभाग द्वारा खेल नर्सरियां स्थापित की गई हैं। खिलाड़ियों के अभ्यास हेतु एन आइएस क्वालीफाइड प्रशिक्षकों की नियुक्ति की गई है जिनकी देखरेख में खिलाड़ी सुबह सायं अभ्यास कर निरंतर पदक प्राप्त कर रहे हैं।

 

हर्ष सिंह के पिता दलशेर सिंह, सरपंच गाँव सीसर खास ने बताया कि प्रताप विद्यालय में शिक्षा एवं खेलों की उच्चतम व्यवस्था होने के कारण ही मेरा बेटा इंटरनेशनल लेवल पर पदक प्राप्त करने में सफल हो पाया है। मैं इसका सारा श्रेय प्रताप विद्यालय प्रबंधन समिति को देता हूँ। द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया, विद्यालय संस्थापक सतप्रकाश नम्बरदार, उपप्राचार्य नरेश कुमार, वुशु कोच विनोद गुलिया, हर्ष सिंह के पिता दलशेर सिंह, पारस नम्बरदार, रोहताश, जयवीर, सतबीर ठोलेदार, कृष्ण व विद्यालय स्टॉफ ने स्वागत किया। सभी ने हर्ष सिंह को पदक जीतने पर बधाई दी तथा भविष्य में ओर भी पदक जीतने की शुभकामनाएँ दीं। कन्या कॉलेज खरखौदा व प्रताप स्कूल के प्रधान वेदप्रकाश दहिया व प्राचार्या दया दहिया ने हर्ष सिंह को गोल्ड मैडल जीतने पर बधाई दी। पदक विजेता हर्ष सिंह व वुशु कोच विनोद गुलिया को विद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा देसी घी देकर सम्मानित किया गया।

हर्ष सिंह ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी कठोर मेहनत, कुशल प्रशिक्षण, अपने माता-पिता व प्रताप विद्यालय प्रबंधन समिति को दिया जिसकी देखरेख में उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाएँ प्राप्त हो रही हैं।