Movie prime

हिसार एयरपोर्ट का लाइसेंस मिलेगा इसी महीने ,पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन, मुख्य सचिव विवेक जोशी ने महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट का किया दौरा।

हिसार एयरपोर्ट का लाइसेंस मिलेगा इसी महीने ,पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन, मुख्य सचिव विवेक जोशी ने महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट का किया दौरा।
 
 महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट

महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट(Maharaja agrsen airport) पर अंतरराष्ट्रीय स्तर के टर्मिनल(antrashtriy terminal) का शिलान्यास करने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिसार(Pradhanmantri Narendra Modi Hisar) आ सकते हैं। प्रदेश के मुख्य सचिव विवेक जोशी के साथ बैठक में सिविल एविएशन (civil aviation)व जिला प्रशासन के अधिकारियों से इसके संकेत मिले हैं। हालांकि यह कब होना है यह तय नहीं है, लेकिन हवाई सेवा शुरू करने के लिए इसी माह लाइसेंस मिलने की उम्मीद है। जोशी ने रविवार शाम एयरपोर्ट पहुंचकर वहां चल रहे कार्यों का जायजा लिया।

मुख्य सचिव ने अधिकारियों से पूछा कि एयरपोर्ट(Hisar airport) पर किस कार्य का शिलान्यास प्रधानमंत्री से करवाया जा सकता है। इस पर अफसरों ने कहा कि यहां अंतरराष्ट्रीय स्तर(antrashtriy ) का टर्मिनल बनाया जाना है, जिसका शिलान्यास पीएम(Pradhanmantri Narendra Modi) से करवा सकते हैं। मुख्य सचिव ने संकेत दिए कि इस माह एयरपोर्ट को हवाई उड़ान शुरू करने का लाइसेंस (Hisar airport licence)मिल सकता है। जोशी
शाम को एयरपोर्ट (Hisar airport)पहुंचे और हवाई पट्टी का निरीक्षण करने के साथ इस पर होने वाली गतिविधियों का निरीक्षण कर तमाम पहलुओं पर जानकारी ली। मुख्य सचिव ने एयरपोर्ट(airport sachiv) के हँगर, लाइटिंग(lighting), टर्मिनल(terminal) के साथ-साथ एयरपोर्ट के लिए अधिगृहीत की गई जमीन पर कौन सा प्रोजेक्ट (project)कहां बन रहा और आगे का क्या प्लान है और कब तक चरणबद्ध तरीके से पूरा होगा। इसकी जानकारी लेने के बाद दिशा निर्देश भी दिए।

अधिकारियों ने एयरपोर्ट(Hisar airport) पर अब तक हुए विकास कार्यों के बारे में प्रेजेंटेशन के जरिये मुख्य सचिव विवेक जोशी को जानकारी दी। हरियाणा एयरपोर्ट डेवलपमेंट कॉरपोरेशन(Haryana airport development corporation) के अधिकारियों ने मुख्य सचिव को बताया कि तीन चरणों में एयरपोर्ट को बनाने का काम किया जा रहा है। दूसरे चरण का काम जारी है। इसी के तहत टर्मिनल का कार्य भी किया जाना है। जयपुर (Jaipur), अहमदाबाद(Ahmedabad), चंडीगढ़(Chandigarh), अयोध्या और जम्मू फ्लाइट(Ayodhya Jammu flight) के लिए एमओयू हो चुके है।

बंगलूरु एयर शो में हिसार एयरपोर्ट(Hisar airport) का करें प्रचार

मुख्य सचिव ने बंगलूरू(Bengaluru Air show) में होने वाले एयर शो में हिसार के एयरपोर्ट(Hisar airport) से संबंधित स्टॉल लगाने का सुझाव भी दिया। साथ ही कहा कि सुरक्षा के लिहाज से जितने पैमाने होते है, उनका जरूर ख्याल रखें। उन्होंने जल्द पूरे होने वाले प्रोजेक्ट्स(projects) के बारे में भी अपडेट रिपोर्ट मांगी। बिजली निगम(bijali Nigam) के अधिकारियों ने बताया कि 33 केवी सब स्टेशन बनकर तैयार हो चुका है। अब सिर्फ बिजली सप्लाई(bijali supply) देनी बाकी है। वहीं नहर से एयरपोर्ट (airport)के लिए पेयजल व्यवस्था को लेकर जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि यह काम एक माह में पूरा हो जाएगा। बैठक में मंडलायुक्त ए श्रीनिवास, उपायुक्त अनीश यादव, सिविल एविएशन डिपार्टमेंट से वीपी अग्रवाल(VP Agarwal) मौजूद रहे।