Movie prime

New Railway Over Bridge In Hisar: हिसार का सबसे बड़ा पुल हुआ शुरू, सूर्य नगर रेलवे ओवर ब्रिज का मुख्यमंत्री ने किया उद्घाटन

रेलवे ओवर ब्रिज की लंबाई- 1185 मीटर, चौड़ाई- 10.5 मीटर चौड़ाई रखी गई है। इसके अलावा पैदल चलने वाले यात्रियों हेतु ओवर ब्रिज के दोनों तरफ फुटपाथ 1.5-1.5 मीटर के बनाए गई हैं।
 
 new railway pul in hisar
सूर्य नगर अंडरपास और आरओबी (ROB) से रोज गुजरेंगे लगभग 40 हजार से अधिक वाहन 

New Railway Over Bridge in Hisar: हरियाणा प्रदेश के हिसार में शहर का सबसे बड़ा रेलवे ओवरब्रिज बनकर तैयार हो गया है। प्रदेश के मुख्यमंत्री (Haryana CM) नायब सिंह सैनी ने कल इस ओवर ब्रिज का उद्घाटन कर हिसार वासीयों को शहर के सबसे बड़े पुल की सौगात दी। प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी कल सोमवार को हिसार के सबसे बड़े पुल सूर्य नगर रेलवे ओवर ब्रिज (Hisar ROB) का उद्घाटन करने हिसार पहुंचे। इस दौरान उनके साथ कई बड़े नेताओं, मंत्रियों और विधायकों ने भी इस पुल के उद्घाटन समारोह में शिरकत की। मुख्यमंत्री ने रेलवे ओवरब्रिज उद्घाटन करने के बाद लोगों से कहा कि सरकार आम जानकी सुविधाओं हेतु दिन-रात प्रयास कर रही है। इस ओवर ब्रिज के बनने से हिसार के लोगों को ट्रैफिक से निजात तो मिलेगी ही मिलेगी साथ ही साथ समय और पैसे की भी बचत होगी। 

68 करोड़ 68 लाख रुपए की लागत से तैयार हुआ सूर्य नगर रेलवे ओवरब्रिज 

हरियाणा प्रदेश के हिसार में शहर का सबसे बड़ा रेलवे ओवर ब्रिज (Surya Nagar railway overbridge) 68 करोड़ 68 लाख रुपए की लागत से तैयार हुआ है। शहर के लोगों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए सरकार द्वारा इस पर करोड़ों रुपए खर्च किए गए हैं। सूर्य नगर रेलवे ओवर ब्रिज की लंबाई- 1185 मीटर, चौड़ाई- 10.5 मीटर चौड़ाई रखी गई है। इसके अलावा पैदल चलने वाले यात्रियों हेतु ओवर ब्रिज के दोनों तरफ फुटपाथ 1.5-1.5 मीटर के बनाए गई हैं। 

सूर्य नगर अंडरपास और आरओबी (ROB) से रोज गुजरेंगे लगभग 40 हजार से अधिक वाहन 

हिसार जिले को कल सोमवार को मुख्यमंत्री ने शहर के सबसे बड़े रेलवे ओवरब्रिज की सौगात दी। इस पुल के निर्माण में सरकार ने करोड़ों रुपए खर्च किए। लोगों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए सूर्य नगर रेलवे ओवरब्रिज और अंडरपास दोनों बनाए गए हैं। इस ओवरब्रिज और अंडरपास से प्रतिदिन लगभग 40 हजार से अधिक वाहन गुजरेंगे। यह ओवरब्रिज शुरू होने के बाद लाखों लोगों को शहर में होने वाले प्रतिदिन ट्रैफिक जाम की समस्या से मुक्ति मिलेगी। 

हिसार एयरपोर्ट से जल्द ही उड़ेगी फ्लाइटें 

hisar airport update

हिसार में कल सोमवार को सूर्य नगर रेलवे पुल का उद्घाटन करने पहुंचे प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने एक कार्यक्रम में कहा कि हिसार एयरपोर्ट से जल्द ही फ्लाइट उड़ेगी। उन्होंने कहा कि जल्द ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर इसके लिए समय लिया जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी की अनुमति के बिना कुछ भी करने की कल्पना नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि सरकार हिसार से जल्द फ्लाइट शुरू हो इसके लिए निरंतर प्रयास कर रही है। इसके अलावा कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने नई शिक्षा नीति (New education policy) को 2025 तक लागू करने और प्रदेश के 2 लाख युवाओं को रोजगार देने की बात भी कही।