Movie prime

NEW NATIONAL HIGHWAY: हिसार जिले को मिली बड़ी सौगात, हांसी-भिवानी रोड बनेगा फोरलेन, निर्माण कार्य हुआ शुरू

हरियाणा सरकार लोगों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए नेशनल हाईवे हांसी-भिवानी (NH- 148B) पर लगभग 800 करोड रुपए से अधिक खर्च करने जा रही है। ज्ञात हो कि हांसी और भिवानी के बीच बनने जा रहे इस 43 किलोमीटर लंबे नए नेशनल हाईवे 148बी का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया था। इस नेशनल हाईवे के बनने के बाद हिसार और भिवानी जिले के लोगों को लाभ मिलेगा। इस हाइवे से सफर करने वाले यात्री मात्र 30 मिनट में 43 किलोमीटर का सफर तय कर सकेंगे। जिससे समय की बचत के साथ-साथ पैसे की भी बचत होगी।
 
NH 148 B UPDATE
43 किलोमीटर लंबे हांसी-भिवानी फोरलेन हाईवे (148B) पर आएगा 802 करोड़ का खर्च

NATIONAL HIGHWAY 148B: हरियाणा सरकार ने हिसार जिले को नववर्ष की बड़ी सौगात दी है। नायब सिंह सैनी सरकार से हांसी- भिवानी (148B) रोड को फोरलेन बनाने हेतु मंजूरी मिलने के बाद अब इस पर निर्माण कार्य शुरू हो गया है। ऐसे में हिसार जिले को नव वर्ष 2025 में एक और नए फोनलेन हाईवे की सौगात मिलेगी। हरियाणा प्रदेश हंसी-भिवानी रोड को फोरलेन बनने के अलावा भी कई योजनाएं वर्ष 2025 में शुरू होंगी। जिससे क्षेत्र के विकास में तेजी आएगी। प्रदेश में हांसी-भिवानी फोरलेन  मार्ग (148B) हिसार जिले के हांसी के पास से गुजरने वाले रोहतक-दिल्ली नेशनल हाईवे (NH 9) बाईपास से शुरू होगा। इसका निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है।

हांसी- दिल्ली हाइवे के T-प्वाइंट पर बनाया जाएगा ओवरब्रिज

हरियाणा प्रदेश के हिसार जिले के हांसी से शुरू होने वाले नए फोरलेन हाईवे पर नेशनल हाईवे 9 के साथ बनने वाले टी पॉइंट पर हांसी के पास ओवरब्रिज बनाया जाएगा। इस ओवरब्रिज का निर्माण कार्य विभाग द्वारा शुरू कर दिया गया है। हांसी- दिल्ली हाइवे के T- प्वाइंट पर बनाया जा रहे ओवरब्रिज का निर्माणकार्य पूर्ण होने के बाद हांसी और हिसार से दिल्ली का सफर करने वाले वाहन बाईपास से होकर सीधे निकाल सकेंगे। जिससे भारी वाहनों को ट्रैफिक की समस्या से निजात के साथ-साथ ईंधन और समय की भी बचत होगी। इसके अलावा भिवानी जाने वाले वाहनों को भी ओवरब्रिज बनने के बाद लाभ मिलेगा। हांसी-भिवानी फोरलेन रोड (148B) का निर्माणकार्य पूर्ण होने के बाद हांसी से भिवानी का सफर मात्र 30 मिनट में पूरा कर सकेंगे। 

43 किलोमीटर लंबे हांसी-भिवानी फोरलेन हाईवे (148B) पर आएगा 802 करोड़ का खर्च

हरियाणा सरकार लोगों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए नेशनल हाईवे हांसी-भिवानी (NH- 148B) पर लगभग 800 करोड रुपए से अधिक खर्च करने जा रही है। ज्ञात हो कि हांसी और भिवानी के बीच बनने जा रहे इस 43 किलोमीटर लंबे नए नेशनल हाईवे 148बी का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया था। इस नेशनल हाईवे के बनने के बाद हिसार और भिवानी जिले के लोगों को लाभ मिलेगा। इस हाइवे से सफर करने वाले यात्री मात्र 30 मिनट में 43 किलोमीटर का सफर तय कर सकेंगे। जिससे समय की बचत के साथ-साथ पैसे की भी बचत होगी।

हांसी-भिवानी नेशनल हाईवे 148 B इन स्थानों से होकर गुजरेगा

हांसी और भिवानी के बीच बनाए जा रहा 43 किलोमीटर लंबा नेशनल हाईवे 148 बी हिसार जिले के हांसी से शुरू होकर बवानीखेड़ा और जाटू लोहारी होते हुए भिवानी पहुंचेगा। इस हाईवे के निर्माण के हांसी और भिवानी के अलावा बवानीखेड़ा में भी विकास के नए दरवाजे खुलेंगे। नेशनल हाईवे 148 बी पर ट्रैफिक की समस्या से निजात दिलाने हेतु कुल 7 बड़े ओवरब्रिज और 2 आरओबी बनाए जाएंगे। विभाग ने हांसी-भिवानी नेशनल हाईवे 148 बी का निर्माणकार्य साल 2025 के आखिर तक पूरा करने लक्ष्य निर्धारित किया है।