Movie prime

New Railway Project: हिसार सातरोड रेलवे लाइन का होगा दोहरीकरण, रेलवे मंत्रालय से मिली मंजूरी 

New Railway Project: हिसार सातरोड रेलवे लाइन का होगा दोहरीकरण, रेलवे मंत्रालय से मिली मंजूरी 
 
New Railway Project

New Railway Project in Hisar: हरियाणा प्रदेश के हिसार जिले में रेल से सफर करने वाले यात्रियों को रेलवे में मंत्रालय (Indian Railway) ने बड़ी सौगात दी है। हिसार जिले के सातरोड से होकर गुजरने वाली रेलवे लाइन को रेल मंत्रालय ने दोहरीकरण करने हेतु मंजूरी दे दी है। रेल मंत्रालय से मंजूरी मिलने के बाद हिसार जिले के लोगों का दिल्ली और रेवाड़ी का सफर अब इस रेलवे लाइन का दोहरीकरण होने से और भी आसान हो जाएगा। 

रेलवे लाइन का दोहरीकरण होने के बाद क्रॉसिंग के दौरान होने वाले ट्रेन के ठहराव से मिलेगी मुक्ति

रेल मंत्रालय द्वारा हिसार के सातरोड से होकर गुजरने वाली रेल लाइन का दोहरीकरण (doubling of railway line Hisar) करने के बाद क्रॉसिंग होने पर ट्रेन के ठहरने से यात्रियों को होने वाले समय के नुकसान से मुक्ति मिलेगी। भारतीय रेलवे (Indian Railways) द्वारा लगातार देश में लोगों के समय की बचत हेतु रेलवे लाइनों का दोहरीकरण कर रहा है। रेलवे विभाग द्वारा सामने से आने वाली ट्रेन की क्रॉसिंग के दौरान टैन के ठहराव की समस्या को समाप्त करने हेतु हिसार में एक और रेलवे लाइन के दोहरीकरण की तैयारी कर रहा है।

हिसार से सातरोड़ रेलवे लाइन के दोहरीकरण हेतु रेलवे मंत्रालय ने दी मंजूरी 

हरियाणा प्रदेश में रेलवे मंत्रालय की मंजूरी के बाद रेलवे विभाग ने हिसार से सातरोड़ के बीच रेलवे लाइन का दोहरीकरण करने की तैयारी शुरू कर दी है। रेल मंत्रालय की मंजूरी के बाद हिसार-रेवाड़ी और हिसार-रोहतक रूट (Hisar Rohtak Railway root) पर रेल संचालन में क्रॉसिंग के दौरान होने वाले ठहराव से मुक्ति मिलेगी। इसके अलावा यात्रियों का सफर सुगम होगा और रेलवे विभाग को समय की बचत हेतु ट्रेनों की गति बढ़ाने में भी मदद मिलेगी। 

मानहेरू से बवानी खेड़ा रेलवे लाइन के दोहरीकरण का कार्य चल रहा है प्रगति पर

रेलवे मंत्रालय ने हिसार में सातरोड से होकर गुजरने वाली रेल लाइन के दोहरीकरण करने हेतु मंजूरी दे दी है। इसके अलावा हरियाणा में मानहेरू से बवानी खेड़ा रेलवे लाइन के दोहरीकरण का कार्य पहले से प्रगति पर चल रहा है। आने वाले दिनों में हिसार को एक और बड़ी सौगात भी मिल सकती है। रेलवे विभाग बवानी खेड़ा से सातरोड़ के बीच  रेल लाइन को भी दोहरीकरण  (doubling of railway line) की मंजूरी दे सकता है। इस रेल लाइन के दोहरीकरण की रेलवे मंत्रालय (Railway ministry) द्वारा हरी झंडी देने के बाद हिसार से रेवाड़ी तक सभी रूट्स पर रेलवे लाइन का दोहरीकरण हो जाएगा। वहीं इस कार्य के पूरा होने के बाद रेलवे यात्रियों का हिसार से रेवाड़ी (Hisar-Rewari train root) का सफर कम समय में तय होने के साथ-साथ ट्रेनों को क्रॉसिंग के लिए ठहराव से होने वाली समय की खपत से भी मुक्ति मिलेगी। हरियाणा में रेलवे यात्री अब भिवानी- रोहतक रेलवे लाइन के दोहरीकरण की मांग भी करने लगे हैं।