Bank Holiday: आज 14 जनवरी से 26 जनवरी तक कितने दिन बंद रहेंगें बैंक? फटाफट चेक करें RBI की लिस्ट

Bank Holiday in January 2025: अगर आपको बैंक से संबंधित कोई जरूरी काम है तो आपके लिए यह खबर अहम हो सकती है। क्योंकि बचे हुए जनवरी महीने में बैंकों में बंपर छुट्टियां आने वाली है। छुट्टियों के कारण आपके बैंक से संबंधित जरूरी काम अटक सकते हैं।
इसलिए बेहतर यहीं होगा कि बैंकों में छुट्टियां( Bank Holiday) शुरू होने से पहले ही आप अपने जरूरी कामों को निपटा लें।
14 जनवरी से 2025 इस प्रकार रहेगी बैंकों की छुट्टियां
जनवरी 2025 में होने वाली बैंकों की छुट्टियां की बात करें तो , इसके अलावा 14 जनवरी को मकर संक्रांति और पोंगल त्योंहार के अवसर पर और 15 जनवरी को तिरुवल्लुवर दिवस पर तमिलनाडु में व टुसू पूजा के चलते पश्चिम बंगाल और असम में बैंक बंद रहेंगे।
16 जनवरी को उज्जवर तिरुनल (Ujjavar Tirunal) के अवसर पर कुछ राज्यों में और 19 जनवरी को रविवार के दिन बैंक बंद रहेंगे।
23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर (Subhash Chandra Bose birth anniversary) 25 जनवरी को चौथे शनिवार के कारण बैंक बंद रहेंगे।
वहीं 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस (Republic Day) के अवसर पर संपूर्ण देश में और 30 जनवरी को सोनम लोसर, के अवसर पर सिक्किम राज्य में बैंक बंद रहेंगे।