Movie prime

अगर गाड़ी पर लिखा मिला यह तो रहे तगड़ी कार्रवाई के लिए तैयार, धौंस जमाना पड़ेगा भारी

अगर गाड़ी पर लिखा मिला यह तो रहे तगड़ी कार्रवाई के लिए तैयार, धौंस जमाना पड़ेगा भारी
 
धौंस जमाना पड़ेगा भारी
If this is found written on the vehicle, be prepared for strict action, bullying will cost you heavily

रोड पर चलते हुए आपने बहुत सी गाड़ियों पर कुछ ना कुछ लिखा हुआ देखा होगा। जिस प्रकार कई गाड़ियों पर आर्मी, पुलिस ,प्रेस लिखा हुआ मिलता है। इस प्रकार के बोर्ड लगाना कई बार सरकारी आदेशों के अनुसार मना भी किया गया है परंतु लोग इसे नहीं मानते हैं। और बहुत सी बार ऐसा भी होता है की गाड़ी वाला जो नाम लिखा हुआ है उस क्षेत्र से जुड़ा हुआ भी नहीं है, लेकिन धौंस जमाने के लिए ये सभी गाड़ियों पर पुलिस, आर्मी ,प्रेस लिखवा कर घूमते हैं।
ऐसे लोगों पर अब शक्ति से कार्रवाई की जाएगी। डीजीपी विनय कुमार ने इस संबंध में एक महत्वपूर्ण आदेश जारी किया है।

डी जी पी विनय कुमार ने बताया कि अगर पुलिस सेवा या मीडिया ने लिखा है तो उसे गाड़ी की सकत जांच की जाएगी, आज  पत्रकारों से बातचीत में डीजीपी विनय कुमार ने कहा कि ऐसे फर्जी से स्टीकर लगाकर पुलिस को धोखा देकर कई लोग गलत कामों को अंजाम दे रहे हैं। इसे रोकने के लिए यह आदेश जारी किया गया है।

सही व्यक्ति को परेशान करना हमारा लक्ष्य नहीं 

डीजीपी विनय कुमार ने बताया कि सही आदमी को परेशान करने का हमारा कोई उद्देश्य नहीं है इस तरह के स्टिकर लगाकर किसी गलत काम में शामिल न होने की निगरानी की जाएगी, अभी कुछ समय पहले एक फ्रॉड एडीएम स्टिकर लगाकर चल रहा था,जिसे पकड़ा गया है ।इसीलिए यह आदेश जारी किए गए हैं जो आज से तत्काल लागू होंगे।

उन्होंने पत्रकार वार्ता में बताया कि वाहन चेकिंग अभियान के समय एसी गाड़ियों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा जिन पर पुलिस, प्रेस या सेना का नाम लिखा हो। बहुत से लोग पुलिस प्रेस या सेना के शब्दों को अपनी कार पर लिखवा कर इसका गलत फायदा उठा रहे हैं। ऐसी कई गाड़ियां पहले भी काबू की गई है। 

पुलिस विभाग ने सभी जिलों के अधिकारियों को दिए निर्देश 

पुलिस विभाग ने सभी जिलों के अधिकारियों को इस संबंध में स्पष्ट निर्देश जारी कर दिया है यह कहा गया है कि ऐसे वाहनों की पूरी तरह से जांच की जाएगी यातायात नियमों के साथ-साथ अन्य कानूनी प्रक्रियाओं का पालन सुनिश्चित करें