हरियाणा में इस तारीख से मंथली मिलेंगें महिलाओं को 2100 रुपये , सीएम सैनी ने किया बड़ा ऐलान

Haryana Women Goverment Yojana Update: हरियाणा में महिलाओं के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है। क्योंकि चुनाव से पहले सैनी सरकार ने महिलाओं को हर महीने ₹2100 देने का वादा किया थ।
अभी यह योजना सिरे चढ़ती हुई नजर आ रही है। इससे पहले हरियाणा में लाडो लक्ष्मी योजना को लेकर लगातार सरकार विपक्ष के निशाने पर थी। लेकिन अब सैनी सरकार ने महिलाओं को यह तोहफा देने का ऐलान कर दिया है। हरियाणा में इस योजना के तहत महिलाओं को हर महीने ₹2100 दिए जाएंगे।
बता दें कि मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा है कि स्थानीय निकाय चुनाव के बाद प्रदेश की महिलाओं को 2100 रुपये हर महीना दिए जाएंगे। चुनाव के बाद पेश होने वाले बजट सत्र में इस बारे में प्रावधान किया जाएगा। बजट के बाद आगामी वित्त वर्ष से इस योजना को लागू कर दिया जाएगा।
240 में से 18 संकल्प सरकार ने किये पुरे
नायब सैनी ने बताया कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में 240 संकल्प किए थे। जिनमें से 18 संकल्प को पूरा कर लिया है जबकि 10 संकल्प लाइन में हैं।
उन्होंने कहा कि बीजेपी ने चुनाव के दौरान जो संकल्प किया था, हर उस संकल्प को पूरा किया जाएगा। प्रदेश के युवाओं को 2 लाख सरकारी नौकरी ( Haryana Goverment Jobs) देने के लिए पूरा रोड मैप तैयार कर लिया गया है।
हरियाणा में 13 लाख परिवारों को 500 रूपए में गैस सिलेंडर
अधिक जानकारी के लिए बता दे कि इस मोके पर हरियाणा के मुख्यमंत्री (Haryana CM) ने कहा कि युवाओं को हर वर्ष नौकरी दी जाएगी। वर्तमान समय में प्रदेश के 13 लाख परिवारों को 500 रूपए में गैस सिलेंडर ( GAS CYLINDER) मुहैया कराया जा रहा है। इस बारे में भी संकल्प पत्र में वादा किया गया था। संकल्प पत्र में किए गए वादे के मुताबिक पंचायत भूमि पर काबिज मालिकों को वर्ष 2004 के कलेक्टरेट के मुताबिक भूमि दी गई है।