Movie prime

अंतरराष्ट्रीय महिला मुक्केबाज नीतू घनघस को मिला अर्जुन अवार्ड ,मां बोली बेटी ने दिखा दिया राष्ट्रीय भवन।

अंतरराष्ट्रीय महिला मुक्केबाज नीतू घनघस को मिला अर्जुन अवार्ड ,मां बोली बेटी ने दिखा दिया राष्ट्रीय भवन।
 
अंतरराष्ट्रीय महिला मुक्केबाज नीतू घनघस
International female boxer Neetu Ghanghas received Arjun Award, mother said the daughter showed the National Building.

अंतर्राष्ट्रीय महिला मुक्केबाज नीतू घनघस :अर्जुन अवार्ड मुक्केबाज बनकर अपने गांव पहुंची तो गांव में खुशी का ठिकाना नहीं रहा ओलंपिक की तैयारी में लगी नीतू की मां मुकेश देवी ने बताया है की सारी उम्र घर के काम और गोबर उठाने में बीत गई थी अब बेटी ने राष्ट्रीय भवन दिखा दिया।

महिला मुक्केबाज नीतू घनघस गांव धनाना :की रहने वाली है शुक्रवार को राष्ट्रपति के हाथों से अर्जुन अवार्ड प्राप्त हुआ यह अवार्ड नीतू ने अपने गांव अपने घर पहुंचते ही अपनी मां को सौंप दिया नीतू की मां इसे भावुक हुई और बोली ऐसी बेटी भगवान सभी को दे जिसने घर का काम करने वाली मां को राष्ट्रपति भवन तक पहुंचा दिया नीतू की मां एक साधारण गृहणी है शुक्रवार को नीतू की मां राष्ट्रपति भवन में बेटी को अवार्ड मिलने में शामिल रही नीतू को यह अवार्ड 2022 में वर्ल्ड चैंपियनशिप वह कॉमनवेल्थ गेम में विजेता होने पर मिला नीतू घनघस 
 ने बताया है कि उसने 2012 में बॉक्सिंग की शुरुआत की थी तब उसे न किसी मेडल और अवार्ड की जानकारी थी ।2022 में जब वार्ड चैंपियनशिप और कॉमनवेल्थ गेम में मेडल मिला तो अर्जुन अवार्ड की हकदार बनी नीतू ने बताया है कि यह अवार्ड उसे अब आगे होने वाले ओलंपिक कॉमनवेल्थ वर्ल्ड चैंपियनशिप की तैयारी के लिए मोटिवेट करेगा उनका कहना है कि मुझे मिला अर्जुन अवार्ड मेरी साथी बॉक्सरों व जूनियरों को आगे बढ़ाने की प्रेरणा देता है।

नीतू के पिता जय भगवान :का कहना है कि पूरे गांव में खुशी का माहौल है उन्होंने बताया है कि यह नीतू के कोच जगदीश की मेहनत का फल है उन्हें पूरा भरोसा है कि नीतू ओलंपिक मेडल लाकर देश का नाम रोशन करेगी वही घर से खेत में खेत से घर तक सीमित रहने वाली नीतू की मां मुकेश देवी भी अपनी बेटी के अवार्ड से खुश है उनका कहना है कि मैं तो घर का काम करने तक सीमित थी लेकिन बेटी ने दिल्ली और दिल्ली में राष्ट्रपति भवन तक पहुंचा दिया उनका कहना है कि बेटियां बेटों से भी अच्छी होती हैं ऐसी बेटी भगवान सभी को दे।