Movie prime

Jevar airport: जेवर एयरपोर्ट से जोड़ा जाएगा गंगा एक्सप्रेसवे, इन शहरों को मिलेगा बंपर लाभ

Jevar airport: जेवर एयरपोर्ट से जोड़ा जाएगा गंगा एक्सप्रेसवे, इन शहरों को मिलेगा बंपर लाभ
 
 
Jevar airport
Jevar airport: Ganga Expressway will be connected to Jevar Airport, these cities will get bumper benefits

Jevar airport and Ganga expressway connectivity update: जेवर एयरपोर्ट को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। सरकार उत्तर प्रदेश के नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Jevar airport) से कनेक्टिविटी बढ़ाने हेतु नेशनल हाईवे 34 (गंगा एक्सप्रेसवे) को जोड़ने की तैयारी कर रही है। इस प्रोजेक्ट को पूरा करने हेतु यमुना विकास प्राधिकरण और नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) के अधिकारियों के बीच बैठकों का दौर शुरू हो चुका है। इस योजना को लेकर पहले चरण की बैठक में संभावित एलाइनमेंट पर विचार विमर्श किया गया है। विभाग द्वारा तैयार किए गए प्रस्ताव पर सरकार की तरफ से विचार विमर्श करने के बाद जो एयरपोर्ट से गंगा एक्सप्रेसवे को कनेक्ट करने हेतु प्रक्रिया पर काम शुरू कर दिया जाएगा।

गंगा एक्सप्रेसवे से जेवर एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी के बाद इन शहरों को मिलेगा बंपर फायदा 

सरकार द्वारा जेवर एयरपोर्ट से गंगा एक्सप्रेसवे को कनेक्ट (Jevar airport and Ganga expressway connectivity update) करने की प्रक्रिया जोरों से चल रही है।
नेशनल हाईवे 34 की जेवर एयरपोर्ट से कनेक्टिविटी होने के बाद देश के कई बड़े शहरों को इसका बंपर लाभ मिलेगा। 


इस प्रोजेक्ट को लेकर
उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी द्वारा नेशनल हाईवे 34 से नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक लिंक एक्सप्रेस वे का एलाइनमेंट तैयार किया जा चुका है। 
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया (NHAI) 34 उत्तराखंड के गंगोत्री धाम से मध्य प्रदेश के लखनादौन शहर तक फैला हुआ है। गंगा एक्सप्रेसवे की कनेक्टिविटी जेवर एयरपोर्ट (Jevar airport) से होने के बाद उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद, नोएडा, सहित सिकंदराबाद, दादरी और बुलंदशहर व अलीगढ़ जैसे शहरों को लाभ मिलेगा।

NHAI के अधिकारी इस हाईवे की एयरपोर्ट  से कनेक्टिविटी सिकंदराबाद या खुर्जा के माध्यम से करने पर विचार कर रहे हैं। ज्ञात हो कि  जेवर सिकंदराबाद मार्ग का लगभग 3 किलोमीटर आसपास हिस्सा पहले ही अधिग्रहित हो चुका है। इस एक्सप्रेसवे की कनेक्टिविटी होने के बाद माल ढुलाई तो बेहद आसान हो ही जाएगी साथ ही साथ बड़े शहरों के यात्रियों को भी एयरपोर्ट तक सफर करने में आसानी होगी। इसके अलावा गंगा एक्सप्रेसवे (Ganga expressway) की जेवर एयरपोर्ट से कनेक्टिविटी होने के बाद यात्रियों की समय के साथ-साथ ईंधन की भी बचत होगी।