CIRCLE KABADDI WORLD CUP 2024: जींद के छोरे ने न्यूजीलैंड में गाड़े झंडे, सर्कल कबड्डी विश्व कप में बने बेस्ट रैडर

CIRCLE KABADDI WORLD CUP 2024: हरियाणा प्रदेश के जींद जिले के छोरे ने न्यूजीलैंड में सर्कल कबड्डी विश्व कप में झंडे गाड़ दिए हैं। जींद जिले के खरक भूरा गांव निवासी सुनील को न्यूजीलैंड में हुए सर्कल कबड्डी विश्व कप में बेस्ट रेडर का खिताब मिला है। युवा खिलाड़ी सुनील पुत्र सतीश का इस उपलब्धि पर पूरे गांव में सम्मान किया गया। आपको बता दें कि जींद के खिलाड़ी सुनील ने हाल ही में आयोजित सर्कल कबड्डी विश्व कप न्यूजीलैंड में कनाडा टीम की तरफ से विश्व कप में बेस्ट रैडर का शानदार प्रदर्शन से गांव के साथ-साथ देश का भी नाम रोशन किया है। इस उपलब्धि पर गांव में खिलाड़ी के सम्मान में एक समान समारोह का आयोजन किया गया। सम्मान समारोह कार्यक्रम मे मंच का संचालन विक्रम पहलवान ने किया। कार्यक्रम के अध्यक्षता सरपंच प्रतिनिधि संजीव कुमार ने की । समारोह की शुरुआत में खिलाड़ी सुनील कुमार को स्मृति चिन्ह और पुष्पगुच्छा भेंट किया गया।
सुनील की थी बचपन से ही खेलों में रुचि
सुनील की इस उपलब्धि पर गांव के सरपंच सरपंच प्रतिनिधि संजीव,रामनिवास खरक भूरा जिला प्रेस प्रवक्ता हरियाणा कर्मचारी महासंघ व युवा मंडल प्रधान विक्रम पहलवान ने बताया कि साथी सुनील बचपन से ही खेलों में रुचि रखते हैं। अनेक प्रतियोगिताओं में भाग लेने से गांव खरक भूरा के खिलाड़ी ने गांव का सम्मान बढ़ाया है। हाल ही में फरीदाबाद में आयोजित सर्कल कबड्डी टूर्नामेंट में भी गांव अलेवा टीम की तरफ से भाग लेकर प्रतियोगिता में बेस्ट रैडर का सम्मान हासिल किया। साथी सुनील गांव में तो लोकप्रिय है ही बल्कि हम उम्र नौजवानों के लिए प्रेरणा स्रोत का काम कर रहे हैं खरक भूरा के लोगों को अपने पुत्र पर गौरव महसूस होता है । ग्रामीण पृष्ठभूमि से होते हुए सुनील किसी परिचय के मोहताज नहीं। इस उपलब्धि पर समस्त ग्राम वासियों को अपने लाडले पर गर्व है। खेलों में विशिष्ट उपलब्धि रखने के कारण ग्राम पंचायत व समस्त ग्राम वासियों द्वारा सम्मानित किया गया। ग्रामीण पृष्ठभूमि से भी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय सत्र के खिलाड़ी उभरकर सामने आ रहे हैं।
खरक बुरा गांव की तरफ से सुनील को सम्मान के तौर पर दिए गए 1 लाख 11 हजार रुपए
हरियाणा प्रदेश के जींद जिले के गांव खरखोरा में आज सम्मान समारोह के दौरान खिलाड़ी सुनील को पूरे गांव की तरफ से 1 लाख ₹11हजार रुपए व सरपंच प्रतिनिधि संजीव ने ग्राम पंचायत की तरफ से ₹11 हजार व एक प्रशस्ति पत्र और एक नकद पुरस्कार भी दिया गया । इस मौके पर हरियाणा पुलिस से सेवानिवृत पूर्व निरीक्षक प्रेम सिंह,पूर्व सरपंच आत्माराम, पृथ्वी नंबरदार, पंडित रामचंद्र, पूर्व फौजी पाल,धूप सिंह दहिया, रामफल बाल्मीकि व समस्त ग्रामवासी मौजूद थे।