जींद जिले की बेटी प्राची बनी हरियाणा प्रदेश की हैंडबॉल टीम की कप्तान, अब प्रदेश का नाम करेगी रोशन

हरियाणा प्रदेश के जींद जिले की बेटी प्राची अब हरियाणा प्रदेश की हैंडबॉल टीम की कप्तान के रूप में प्रदेश का नाम रोशन करने जा रही है। पाठकों को बता दें कि 38वीं नेशनल हैंडबाल प्रतियोगिता को लेकर हरियाणा की टीम की घोषणा की हैं। इसमें हरियाणा की टीम की कप्तान जींद के गांव दनौदा निवासी प्राची को बनाया है, जबकि नरवाना निवासी सुषमा को टीम का उपकप्तान घोषित किया हैं। टीम की घोषणा के साथ ही पूरी टीम उत्तराखंड में होने वाले 38वें नेशनल हैंडबाल प्रतियोगिता के लिए रवाना हो गई। प्राची सीमा सुरक्षा बल में ड्यूटीरत हैं और सुषमा रेलवे में आफिस सुपरिटेंडेंट के पद पर कार्यरत हैं।
27 जनवरी से 15 फरवरी तक उत्तराखंड में नेशनल हैंडबाल होगा खेलों का आयोजन
अंतरराष्ट्रीय हैंडबाल कोच जुगमिंद्र सिंह ने बताया कि 27 जनवरी से 15 फरवरी तक उत्तराखंड में नेशनल हैंडबाल खेलों का आयोजन किया जा रहा है। इसमें महिला टीम की हैंडबाल की कप्तान की जिम्मेदारी प्राची को दी गई है। इसके अलावा सुषमा, सिमरन, मीनू, आरजू, मंजीत, रीतू, सोनिका, खुशी, प्रवेश टीम का हिस्सा हैं। खुशी कैथल से है जबकि प्रवेश जींद से है। रीतू और सोनिका खेल विभाग में कार्यरत हैं।
टीम के साथ हैंडबाल कोच जुगमिंद्र सिंह के अलावा कैथल से हैंडबाल प्रशिक्षक गुरमेल कौर, रेवाड़ी से हैंडबाल प्रशिक्षक बिजेंद्र कुमार भी साथ रहेंगे। नरवाना के डूमरखां स्थित इरा इंटरनेशनल स्कूल में घोषणा के बाद टीम कुरुक्षेत्र में मां भद्रकाली मंदिर में दर्शन करने के बाद उत्तराखंड रवाना हो गई। हरियाणा ओलंपिक संघ के मनीष ग्रोवर, हैंडबाल वैलफेयर एसोसिएशन अध्यक्ष विक्रमजीत, उपप्रधान आईएएस मोहम्मद शाइन ने खिलाड़ियों को बधाई दी।
जींद जिले में प्राची को कप्तान बने जाने पर छाई खुशियां
प्राची को नेशनल हैंडबॉल गेम्स के लिए हरियाणा प्रदेश की टीम का कप्तान बनाए जाने पर उनके गांव दनोदा में लोग लड्डू बांटकर खुशियां मना रहे हैं। प्राची के परिजनों का कहना है कि हमारी बेटी को हेंडबॉल टीम का कप्तान बनाए जाने के बाद गांव के साथ-साथ संपूर्ण नरवाना विधानसभा और जींद जिले में एक खुशी की लहर है। प्राची के कोच ने प्राची को हैंडबॉल टीम की कप्तान बनाए जाने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि आने वाले दिनों में प्राची अपने देश का नाम पूरी दुनिया में रोशन करेगी।