New National Highway IN JIND: जींद जिले को मिली एक और नए एक्सप्रेसवे की सौगात, दिल्ली-कटरा-नेशनल हाई-वे आमजन के लिए हुआ शुरू

New National Highway in Jind: जींद जिले को मिली एक और नए एक्सप्रेसवे की सौगात, दिल्ली-कटरा-नेशनल हाई-वे आमजन के लिए हुआ शुरू
New National Highway in Jind: हरियाणा प्रदेश के जींद जिले को सरकार ने एक और नए नेशनल हाईवे की सौगात दी है। हाल ही में प्रदेश के जींद जिले से होकर गुजरने वाले दिल्ली-अमृतसर-कटरा नेशनल हाईवे (DELHI-AMRITSAR-KATRA NATIONAL HIGHWAY) को सरकार द्वारा आमजन के लिए शुरू कर दिया गया है। प्रदेश के जींद जिले में इससे पहले भी सरकार द्वारा कई एक्सप्रेसवे शुरू कर दिए गए हैं और कुछ एक्सप्रेसवे पर तेजी से काम चल रहा है। इस जिले से होकर कई नेशनल हाईवे गुजरते हैं इनमें अब दिल्ली-कटरा एक्सप्रेस-वे (DELHI-KATRA EXPRESSWAY) का नाम भी जुड़ गया है। इस हाई-वे के शुरू होने के बाद जींद जिले के निवासियों का दिल्ली के साथ-साथ जम्मू का सफर भी आसान हो जाएगा। इस हाई-वे से यात्रा के दौरान समय की बचत के साथ-साथ लोगों की पैसों की बचत भी होगी।
दिल्ली-कटरा एक्सप्रेस-वे को बहादुरगढ़ से पंजाब बॉर्डर तक किया गया है शुरू
हरियाणा प्रदेश के जींद जिले से होकर निकलने वाले दिल्ली कटरा एक्सप्रेसवे (DELHI-KATRA-EXPRESSWAY IN JIND) को सरकार द्वारा झज्जर जिले के बहादुरगढ़ से पंजाब बॉर्डर तक आमजन के लिए शुरू किया गया है। यह हाई-वे बहादुरगढ़ से जींद होते हुए पंजाब के रास्ते जम्मू के कटरा तक जाएगा। हाल ही में NHAI द्वारा झज्जर जिले के बहादुरगढ़ क्षेत्र के निलौठी गांव से दिल्ली-कटरा एक्सप्रेस-वे को आम लोगों के लिए शुरू कर दिया गया है। आपको बता दें कि बहादुरगढ़ में केएमपी एक्सप्रेस-वे पर इंटरचेंज का काम अभी पूर्ण नहीं हुआ है। NHAI के अधिकारियों ने बताया कि इसे मार्च महीने तक बना दिया जाएगा। दिल्ली-कटरा एक्सप्रेस-वे को फिलहाल बहादुरगढ़ से पंजाब बॉर्डर तक सुचारू रूप से आमजन हेतु शुरू कर दिया गया है।
नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया दिल्ली-अमृतसर-कटरा ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे का निर्माण कर रहा है। इसका काम कई फेज में चल रहा है, प्रदेश में केएमपी (KMP) से पंजाब बॉर्डर तक काम पूरा हो चुका है। यहां से पंजाब तक कम समय में सुविधाजनक ढंग से सफर तय किया जा सकता है। बहादुरगढ़ में निलोठी गांव के नजदीक से केएमपी पर कटरा एक्सप्रेस-वे को जोड़ने के लिए इंटरचेंज का काम तीव्र गति से चल रहा है।
हरियाणा प्रदेश के जींद जिले के साथ-साथ इन स्थानों से होकर गुजरेगा दिल्ली कटरा एक्सप्रेस-वे
हाल ही में आमजन के लिए शुरू किया गया दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेस-वे हरियाणा प्रदेश के जींद जिले के साथ-साथ बहादुरगढ़ के निलोठी, जसोर खेड़ी, सोनीपत के खरखोदा और गोहाना, रोहतक जिले के लाखन माजरा, हसनगढ़-सांपला, और असंध, कैथल व नरवाना आदि स्थानों से होकर गुजरेगा। जींद जिले के निवासियों के साथ-साथ दिल्ली से पंजाब जाने वाले हरियाणा प्रदेश के नागरिकों को इसका खूब फायदा होगा। समय की बचत होगी। इस हाइवे के शुरू होने के बाद अब जींद से अमृतसर और जींद से दिल्ली जाने वालों का सफर आसान हो जाएगा। वर्तमान में दिल्ली से अमृतसर तक की दूरी तय करने में लगभग 8 घंटे से अधिक का समय लगता है, लेकिन दिल्ली अमृतसर कटरा एक्सप्रेसवे शुरू होने के बाद इस समय में भी कमी आने के साथ-साथ यह दूरी आसानी से तय हो जाएगी।
दिल्ली कटरा एक्सप्रेस वे पर इंटरचेंज का काम अभी नहीं हुआ पूर्ण
हरियाणा प्रदेश के जींद जिले से गुजरने वाले दिल्ली-कटरा-एक्सप्रेसवे को हाल ही में झज्जर जिले के बहादुरगढ़ क्षेत्र से पंजाब बॉर्डर तक शुरू कर दिया गया है। लेकिन आपको बता दें कि इस हाई-वे पर अभी इंटरचेंज का काम पूर्ण नहीं हुआ है। इस काम को पूर्ण होने में लगभग 6 महीने का समय और लग सकता है।
एनएचएआई के वरिष्ठ अधिकारी जगभूषण, पीडी ने जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेस-वे को बहादुरगढ़ से पंजाब बॉर्डर तक आमजन के लिए चालू कर दिया है। लेकिन वर्तमान में इस हाइवे पर इंटरचेंज का काम अभी बाकी है जिसे पूरा करने में 6 महीने का समय लग सकता है। उन्होंने कहा कि इंटरचेंज का काम हमारी टीम द्वारा तेजी से किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस हाइवे पर इंटरचेंज के काम के अलावा भी पंजाब में कई स्थानों पर काम अभी बाकी है, जिसे पूरा किया जा रहा है।
जींद जिले में औद्योगिक क्षेत्र को मिलेगा बढ़ावा
हरियाणा प्रदेश के जींद जिले से होकर निकलने वाले दिल्ली-अमृतसर-कटरा नेशनल हाईवे को आमजन हेतु शुरू करने के बाद अब जींद जिले में औद्योगिक क्षेत्र को भी बढ़ावा मिलने के अनुमान लगाई जा रहे हैं। आपको बता दें कि हरियाणा प्रदेश में जींद एकमात्र ऐसा जिला बन गया है, जहां से एक, दो या तीन नहीं बल्कि 6 नेशनल हाईवे होकर गुजरेंगे। अब सरकार द्वारा दिल्ली अमृतसर कटरा नेशनल हाईवे को आम पब्लिक के लिए शुरू करने के बाद जींद शहर के साथ-साथ संपूर्ण जिले में औद्योगिक क्षेत्र को पंख लगने की उम्मीद जताई जा रही है। औद्योगिक इकाइयां स्थापित होने के साथ-साथ जींद जिले के युवाओं को रोजगार के भी नए अवसर मिलेंगे। इस जिले में वर्तमान में दिल्ली अमृतसर कटरा एक्सप्रेस वे के साथ-साथ रोहतक-जींद-संगरूर (ROHTAK-JIND-SANGRUR NATIONAL HIGHWAY) 352 नेशनल हाईवे और 152 D नेशनल हाईवे ( 152 D NATIONAL HIGHWAY) की सेवाओं का भी आमजन को फायदा मिल रहा है। वहीं कुछ नेशनल हाईवे पर सरकार द्वारा तेजी से काम किया जा रहा है जो आने वाले समय में आमजन हेतु शुरू कर दिए जाएंगे।