Movie prime

SUCCESS STORY: जींद जिले के छोरे अमित ने फ्लाइंग अफसर बनकर किया नाम रोशन, अब करेगा देश की सेवा

अमित श्योकंद को देश सेवा की प्रेरणा अपने परिवार से ही मिली।  अमित के पिता सुरेश कुमार खुद भी वायुसेना में जेडब्ल्यू के पद अपनी सेवाएं दे चुके हैं। यही कारण है कि अमित को बचपन से ही देश के प्रति समर्पित होने हेतु देश सेवा का पारिवारिक पारिवारिक माहौल मिला। अमित के पिता सुरेश कुमार ने अपने बेटे के वायु सेवा में फ्लाइंग अफसर बनने पर गर्व जताते हुए खुशी जाहिर की।
 
AIR FORCE FLING OFFICRE AMIT SYOKAND FROM JIND
पिता से प्रेरणा लेकर अमित श्योकंद बने वायु सेवा में फ्लाइंग अफसर

SUCCESS STORY: हरियाणा प्रदेश के जींद जिले के रहने वाले अमित ने फ्लाइंग अवसर बनकर अपने परिवार और जिले का नाम रोशन कर दिया है। अमित ने फ्लाइंग अफसर बनने हेतु लगातार कई सालों तक कड़ी मेहनत की। जींद जिले के छोटे से गांव झील में जन्म मिले वाले अमित के इस उपलब्धि पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। वर्तमान में अमित श्योकंद अपने परिवार के साथ नरवाना की छोटूराम कॉलोनी रहते हैं। अमिता अब एयरफोर्स में फ्लाइंग अफसर के पद पर देश की सेवक करेंगे।

अमित के पिता सुरेश कुमार भी दे चुके हैं वायुसेना में जेडब्ल्यू के पद पर अपनी सेवाएं

अमित श्योकंद को देश सेवा की प्रेरणा अपने परिवार से ही मिली।  अमित के पिता सुरेश कुमार खुद भी वायुसेना में जेडब्ल्यू के पद अपनी सेवाएं दे चुके हैं। यही कारण है कि अमित को बचपन से ही देश के प्रति समर्पित होने हेतु देश सेवा का पारिवारिक पारिवारिक माहौल मिला। अमित के पिता सुरेश कुमार ने अपने बेटे के वायु सेवा में फ्लाइंग अफसर बनने पर गर्व जताते हुए खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि आज अमित ने परिवार के साथ-साथ गांव का भी नाम रोशन कर दिया। 

पिता से प्रेरणा लेकर अमित श्योकंद बने वायु सेवा में फ्लाइंग अफसर 

अमित श्योकंद का वायु सेवा में फ्लाइंग अफसर के पद पर चयन होने पर उनके गांव में चारों तरफ खुशी का माहौल है। अमित ने फ्लाइंग अफसर बनने के अपने सफ़र के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यहां तक जाने के लिए उन्होंने अपने पिता से प्रेरणा ली। शुरुआत से ही वह अपने पिता को देखकर उनके मन में भी सेना में अधिकारी बनकर देश की सेवा करने की भावना जागृत हुई। उन्होंने बताया कि हाल ही में 14 दिसंबर को भारतीय वायु सेना अकादमी हैदराबाद से पासिंग आउट परेड पूरी की थी, और अब फ्लाइंग अफसर के पद पर देश की सेवा करेंगे।

परेड के समापन पर चीफ ऑफ एयर स्टाफ एपी सिंह ने दी रैंक

हाल ही में भारतीय वायु सेना अकादमी हैदराबाद से पासिंग आउट परेड पूरी होने के बाद फ्लाइंग अफसर बने अमित को परेड के समापन पर चीफ ऑफ एयर स्टाफ एपी सिंह ने रैंक दी। इससे पहले अमित श्योकंद ने 12वीं कक्षा के तुरंत बाद 3 साल  तक एनडीए के तहत पुणे में ट्रेनिंग की। एनडीए की ट्रेनिंग पूरी होने के बाद एक साल हैदराबाद में ट्रेनिंग ली गई।

अमित के भाई अजय श्योकंद व माता सुनीता और भाभी अंकु रानी ने इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि अमित बचपन से पढ़ाई-लिखाई में अच्छा रहा है। उसका बचपन से सपना था कि वायु सेवा में बड़ा अफसर बनकर देश की सेवा करें, इसके लिए अमित ने कठोर मेहनत की।