Movie prime

Success story: जींद का बेटा राहुल वर्मा नेशनल बैडमिंटन में दिखाएगा अपना दमखम, हरियाणा पावर स्पोर्ट्स ग्रुप के तहत हुआ चयन

Success story: जींद का बेटा राहुल वर्मा नेशनल बैडमिंटन में दिखाएगा अपना दमखम, हरियाणा पावर स्पोर्ट्स ग्रुप के तहत हुआ चयन
 
 
JIND GOOD NEWS
Success story: Jind's son Rahul Verma will show his strength in National Badminton, selected under Haryana Power Sports Group

Success story: हरियाणा प्रदेश के जींद जिले का बेटा राहुल वर्मा नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप में अपना दम दिखाते हुए नजर आएगा।                                                                                    गुजरात के वडोदरा स्थित जीयूवीएनएल स्पोर्टस काम्लेक्स मनोरंजन बहुद्देशीय हाल में 12 से 14 नवम्बर तक होने वाली 46वीं आल इंडिया ईएससीबी बैडमिंटन एंड चैस टुर्नामैंट में हरियाणा पावर स्पोर्टस ग्रुप की ओर से चयनित जींद का बेटा बैडमिंटन खिलाड़ी राहुल वर्मा अपना दमखम दिखाएगा। हरियाणा बिजली निगम की पांच सदस्यीय बैडमिंटन टीम में पुरूष वर्ग में राहुल वर्मा के अलावा रोहित भाकर, रमेश जांगड़ा़, राहुल डबास व अनमोल शर्मा का भी चयन हुआ है। एसई/सीबीओ बिजली निगम हैड आफिस हिसार में एलडीसी के पद पर कार्यरत होनहार बैडमिंटन खिलाड़ी अपने बेटे राहुल वर्मा के नेशनल मीट के लिए हरियाणा से चयन होने पर लोक सम्पर्क विभाग हरियाणा के रिटायर्ड डीआईपीआरओ सुरेन्द्र कुमार वर्मा कोथ एवं अन्य परिजनों मां सावित्री देवी, बहन शिक्षक मंजू व डा. सोनू तथा डा. विपिन, समर सोनी, विद्या देवी, सिया, प्रतीक उर्फ मोनू ने भी लड्डू खिलाकर राहुल वर्मा को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंनें कहा कि उन्हें उत्कृष्ट बैडमिंटन खिलाड़ी राहुल वर्मा की लगातार उपलब्धियों पर गर्व है। उन्होंने उम्मीद जताई कि हरियाणा पावर स्पोर्टस ग्रुप हिसार के महासचिव व कोच सुरेन्द्र कुमार जाखड़ एवं कोच वीरेन्द्र कुमार के मार्गदर्शन में राहुल वर्मा समेत पांच सदस्यीय टीम वडोदरा में अच्छे खेल का प्रदर्शन कर अपने क्षेत्र व प्रदेश का नाम रोशन करेगी।

दिन-रात की कड़ी मेहनत से मिली है सफलता  

राहुल से हुई बातचीत में उन्होंने बताया कि आज उन्हें यह सफलता दिन-रात के कठोर परिश्रम और अपने गुरु के दिशा निर्देशों का पालन करने से ही मिली है। उन्होंने कहा कि नेशनल चैंपियनशिप खेलना हर किसी का सपना होता है। लेकिन यह संभव तभी हो पता है जब आप इसके लिए दिन-रात कठोर परिश्रम करते हैं। कठोर परिश्रम के साथ-साथ आपको अपने गुरु द्वारा बताए गए नियमों का पालन और एक अनुशासन भरी जीवन शैलि अपनाना भी अति आवश्यक है। उन्होंने कहा कि अगर आप अपने जीवन में कठोर परिश्रम करते हैं और अपने गुरु की आज्ञा का पालन करते हैं तो कोई भी ऐसा लक्ष्य नहीं है जिसे आप प्राप्त नहीं कर सकते। किसी भी लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए संतुलित जीवन शैली और स्वच्छ भोजन भी अत्यंत आवश्यक है। राहुल को मिली आज इस सफलता से जिले के अन्य युवाओं को भी प्रेरणा मिलेगी।

बेटे ने आज यह सफलता हासिल कर बढ़ाया जिले का मान

राहुल की सफलता पर उनके पिता सुरेंद्र वर्मा ने बताया कि आज बेटे ने यह सफलता हासिल कर संपूर्ण जिन जिले का मान बढ़ाने का काम किया है। उन्होंने बताया कि राहुल की बचपन से ही खेलों में रुचि थी। नेशनल चैंपियनशिप खेलना राहुल का बचपन से ही सपना था और इस सपने को पूरा करने के लिए उसने दिन-रात कठोर परिश्रम की। यही कारण है कि आज राहुल को यह सफलता मिली है। आगे आने वाले समय में भी राहुल खेलों के क्षेत्र में जींद जिले के साथ-साथ संपूर्ण देश का नाम रोशन करेगा। राहुल कि खेलों के प्रति रुचि को देखकर जिले के अन्य युवा भी इससे प्रेरणा लेंगे और आने वाले समय में अपने जिले का नाम रोशन करने का काम करेंगे। उन्होंने बताया कि राहुल किचन की खबर मिलने के बाद परिजनों के साथ-साथ आज आस-पास के जान पहचान के लोगों का घर पर बधाई देने हेतु तांता लग गया। राहुल की यह सफलता हम सबके लिए एक गर्व का पल है।