Haryana Roadways: जींद के यात्रियों को रोडवेज विभाग का बड़ा तोहफा, 152-डी से दौड़ेंगी अब जींद से चंडीगढ़ व अमृतसर बसें, इस प्रकार रहेगा टाइम-टेबल

Haryana Roadways: जींद से चंडीगढ़ व अमृतसर की तरफ जाने वाले यात्रियों के लिए राहत भरी खबर हैं। अच्छी खबर है। रोडवेज ने जींद से अमृतसर और नेशनल हाईवे 152-डी से होकर सीधे चंडीगढ़ की बस सेवा शुरू की है। इससे यात्रियों का समय बचेगा और किराया भी कम लगेगा। जींद से कैथल, पेहोवा होते हुए चंडीगढ़ जाने में चार घंटे का समय लगता है लेकिन अब तीन घंटे से भी कम समय लगेगा।
इस प्रकार रहेगी समय-सारणी
चंडीगढ़ के लिए रोडवेज की बस सुबह छह बजकर 40 मिनट पर जींद बस अड्डे से चलेगी, जो सफीदों रोड से होते हुए जामनी से एनएच-152 डी पर एंट्री करेगी और सीधे अंबाला के पास उतरकर 10 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी। वापसी में चंडीगढ़ से जींद के लिए सुबह दस बजकर 35 मिनट पर चलेगी जो दोपहर लगभग डेढ़ बजे जींद पहुंचेगी। एनएच 152-डी के रास्ते जींद से चंडीगढ़ जाने में लगभग सवा तीन घंटे का समय लगेगा और किराया 240 रुपये रहेगा। वहीं जींद से कैथल, पिहोवा अंबाला के रास्ते चंडीगढ़ जाने पर यात्रियों काे लगभग साढ़े चार घंटे का समय लगता है और किराया 250 रुपये लगता है।
प्रतिदिन चल रही हैं 20 से ज्यादा बसें, हजारों यात्री करते हैं सफर
जींद से काफी संख्या में यात्री प्रतिदिन चंडीगढ़ और पंचकूला जाते हैं। नौकरीपेशा समेत विद्यार्थी चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी व अन्य शिक्षण संस्थानों में पढ़ाई करते हैं, जो साप्ताहिक अवकाश पर शुक्रवार या शनिवार को जींद वापस आते हैं। वहीं सोमवार को अल सुबह जींद से चंडीगढ़ के लिए रवाना होते हैं। जींद से वाया कैथल, पिहोवा, अंबाला व चंडीगढ़ रूट पर 20 से अधिक बस चलती हैं। इनमें पहली बस चार बजकर 20 मिनट, पांच बजकर 20 मिनट, पांच बजकर 40 मिनट, छह बजे, छह बजकर 20 मिनट, छह बजकर 40 मिनट, छह बजकर 50 मिनट, सात बजे, सात बजकर 20 मिनट पर बस जाती है, लेकिन वाया कैथल जाने पर यात्रियों को साढ़े चार घंटे लग जाते हैं, जबकि 152 डी के रास्ते सवा तीन घंटे का समय लगेगा।
अमृतसर के लिए इस प्रकार रहेगी समयसारिणी
जींद से अमृतसर के लिए बस सुबह 9 बजकर 20 मिनट पर चलेगी, जो संगरुर, लुधियाना होते हुए डेढ़ बजे के बाद अमृतसर पहुंचेगी। वापसी में यह बस अगले दिन सुबह चार बजे अमृतसर से जींद के लिए चलेगी, जो साढ़े आठ बजे के बाद पहुंचेगी। हालांकि कोरोना काल से पहले यह बस चलती थी लेकिन बीच में बंद होने के बाद दोबारा शुरू नहीं हो पाई। यात्रियों की मांग है कि इसी रूट पर जम्मू-कटरा के लिए भी स्पेशल बस चलाई जाए।
यात्रियों की मांग पर चलाई गई हैं बसें - डिप्टी स्पीकर
डिप्टी स्पीकर डा. कृष्ण मिढ़ा यात्रियों द्वारा एनएच 152-डी से होते हुए चंडीगढ़, अमृतसर और जम्मू-कटरा के लिए बसें चलाने की मांग आई थी। इसमें चंडीगढ़ और अमृतसर के लिए बस की मांग को पूरा कर दिया गया है। उम्मीद है जल्द ही जम्मू-कटरा के लिए भी बस शुरू हो जाएगी। इन बसों के चलने से यात्रियों को काफी फायदा होगा।