Movie prime

kalka Shimla Track: कालका से शिमला ट्रैक पर दौड़ेगी अब नई ट्रेन, हिमाचल की हसीन वादियों के दीदार के लिए सैलानियों को मिली हैरिटेज ट्रैक पर नई ट्रेन

kalka Shimla Track: कालका से शिमला ट्रैक पर दौड़ेगी अब नई ट्रेन, हिमाचल की हसीन वादियों के दीदार के लिए सैलानियों को मिली हैरिटेज ट्रैक पर नई ट्रेन
 
Kalka Shimla Track
kalka Shimla Track: Now a new train will run on the Kalka to Shimla track, tourists got a new train on the heritage track to see the beautiful valleys of Himachal.

Kalka Shimla Track: हिमाचल प्रदेश की हसीन वादियों के लिए सैलानियों की सुविधा के लिए कलका का शिमला हैरिटेज ट्रैक पर नई ट्रेन चलाई जाएगी। जल्द से जल्द कालका शिमला हैरिटेज ट्रैक पर पैनोरमिक कोच वाली ट्रेन चलेगी। कोच में बड़ी-बड़ी खिड़कियां

अगर आप हरियाणा से शिमला जाने का सोच रहे हैं तो आपके लिए एक खुशखबरी है। अब आप पंचकूला के कालका से शिमला पैनोरमिक कोच के जरिए खूबसूरत वादियों को निहारते हुए जा सकेंगे।
हिमाचल की हसीन वादियों को देखने के लिए सैलानियों की सुविधा के लिए पंचकूला कलका  शिमला हैरिटेज ट्रैक पर नई ट्रेन चलाई जाएगी। कालका शिमला विश्व धरोहर रेल सेक्शन पर जल्द ही पैनोरमिक कोच वाली ट्रेन दौड़ती नजर आएगी। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यह जानकारी दी है।

खामियों को दूर करने के लिए रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला में भेजा गया 

रेल मंत्री के ट्वीट के बाद रेलवे ने भी कार्रवाई तेजी से शुरू कर दी है हालांकि अभी ट्रेन के संचालक को लेकर आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है जबकि मुख्य रेल सुरक्षा आयोग की जांच के बाद मिली कमियों को रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला की टीम दुरुस्त कर रही है।

ac koch

पैनेरिमिक कोच में क्या-क्या मिलेगी सुविधाएं 

पंचकूला कालका से शिमला  ट्रैक पर चलने वाली पैनरमिक कोच ट्रेन आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित होगी। इस ट्रेन में एयर ब्रेक भी दिया गया है।इससे दुर्घटना को कम किया जाएगा। साथ साथ ही पूरी बोगी एलईडी लाइट से लैस है कोच में बड़ी-बड़ी खिड़कियां दी गई है। वही कोच में 360 डिग्री पर घूमने वाली चेयर भी लगाई गई है पहले चरण में चार कोच दो एसी प्रीमियम एक नान एसी कोच व पावर एसी कोच तैयार किया गया है और पिछले महीने ही ये सात कोच कपूरथला से पंचकूला कलका स्टेशन पर पहुंच चुके हैं। एक पैनोरमिक कोच की अनुमानित लागत एक करोड रुपए के करीब मानी गई है। प्रीमियम एसी कोच में 12 सीट एसी चेयर कार में 24 सीटर होगी और नॉन एसी कोच में 30 सीट है।