School Holiday Cancelled: हरियाणा के स्कुलों में 26 दिसंबर का स्थानीय अवकाश हुआ रद्द, शिक्षा विभाग ने किया आदेश जारी

School Holiday Cancelled: हरियाणा प्रदेश में स्कूली बच्चों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। प्रदेश में 26 दिसंबर को घोषित किया गया स्थानीय अवकाश शिक्षा विभाग द्वारा रद्द कर दिया गया है। हरियाणा प्रदेश के फरीदाबाद जिले में जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा नोटिस जारी कर 26 दिसंबर को स्थानीय अवकाश रद्द करने के बारे में सभी स्कूलों को सूचना दी गई है। प्रदेश के फरीदाबाद जिले के अलावा पलवल जिले में भी जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा नोटिस जारी कर 26 दिसंबर को स्थानीय अवकाश रद्द करते हुए स्कूल खोलने के आदेश दिए गए हैं।
26 दिसंबर को प्रदेश में मनाया जाएगा बाल वीर दिवस
हरियाणा प्रदेश के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में 26 दिसंबर को बाल वीर दिवस मनाने की तैयारी चल रही है। इसको लेकर फरीदाबाद जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा 26 दिसंबर को बाल दिवस मनाने के उपलक्ष में सभी स्कूलों में स्थानीय अवकाश को रद्द कर स्कूल खोलने की आदेश दिए हैं। शिक्षा विभाग ने प्रदेश के सभी स्कूलों में बाल वीर दिवस मनाने हेतु आदेश जारी किए हैं। फरीदाबाद जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी नोटिस के अनुसार निदेशक सेकेंडरी शिक्षा हरियाणा पंचकूला के पत्र क्रमांक 23/08-2024 ACD दिनांक 24.12.2024 की अनुपालना में भेजकर लिखा जाता है कि दिनांक 26 दिसंबर 2024 को सभी राजकीय व अराजकीय विद्यालयों में बाल बीर दिवस मनाया जाना सुनिश्चित हुआ है।
उपरोक्त आदेशों की पालना में सभी राजकीय व अराजकीय विद्यालयों में दिनांक 26 दिसंबर 2024 को घोषित स्थानीय अवकाश निरस्त किया जाता है।
अतः सभी विद्यालय 26 दिसंबर 2024 को यथावत संचालित रहेंगे। उक्त आदेशों का दृढ़ता से पालना किया जाए।
पलवल जिले में भी जारी हुए 26 दिसंबर को स्कूलों में स्थानीय अवकाश निरस्त करने के आदेश
हरियाणा प्रदेश के फरीदाबाद जिले के अलावा पलवल जिले में जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा 26 दिसंबर को बाल वीर दिवस मनाने के उपलक्ष में स्कूल खोलने के आदेश जारी किए गए हैं। शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी किए गए लेटर के अनुसार 26 दिसंबर को जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में स्थानीय अवकाश को निरस्त करने के आदेश दिए गए हैं।