Milk tree in Jind: जींद में 20 साल पुराने नीम के पेड़ से अचानक निकलने लगा 'दूध', चमत्कार देख लोगों ने दे दिया भगवान का दर्जा
वहीं ग्रामीणों का कहना है कि पेड़ से निकलने वाला तरल पदार्थ नारियल के पानी के जैसा है। इसके अलावा कुछ लोग इस तरल पदार्थ को दूध बता रहे हैं और इसे बोतलों में भरकर अपने घर भी लेकर जा रहे है।

Jind News: हरियाणा के जींद में एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। जहाँ एक नीम का पेड़ अचानक दूध छोड़ने लगा। बता दे की जींद के गाँव में यह पेड़ 20 साल पुराना बताया जा रहा है।
दूध जैसा तरल पदार्थ निकलता देख लोग एक बार हैरान रह गए लेकिन कई लोगों ने इसे चमत्कार समझ भगवान् का दर्जा दे दिया और दूध समझकर इसे पीने के लिए आ रहे हैं। इस बारे में जोगिंदर ने बताया की यह वास्तव में एक चमत्कार है। ऐसा आज तक पहले कभी नहीं देखा की नीम के पेड़ से ऐसा तरल पदार्थ निकलता है।
बोतलों में भरकर घर ले जा रहे है लोग
वहीं ग्रामीणों का कहना है कि पेड़ से निकलने वाला तरल पदार्थ नारियल के पानी के जैसा है। इसके अलावा कुछ लोग इस तरल पदार्थ को दूध बता रहे हैं और इसे बोतलों में भरकर अपने घर भी लेकर जा रहे है।
स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची मोके पर
वहीं जब इसकी भनक स्वास्थ्य विभाग की टीम को लगी तो तुरंत टीम मौके पर पहुंची और निरीक्षण किया। जानकारी के मुताबिक, स्वास्थ्य विभाग ( JInd Helth Department) की टीम के अधिकारियों ने ग्रामीणों से अपील की है। उन्होंने कहा कि गांव के लोग किसी तरह के अंधविश्वास में न पड़े और इस तरल पदार्थ का सेवन बिल्कुल भी न करें।
वन विभाग ने बताया तरल पदार्थ को गंभीर
वहीं वन विभाग के दरोगा जगदीप ने बताया कि यह पेड़ों में फंगल इंफेक्शन (Fungal infection) जैसी एक बीमारी हैं, बिना किसी जांच के इस तरल पदार्थ का प्रयोग करना घातक हो सकता है। इसलिए सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए है। वहीं लोगों को समझाया गया है कि वो किसी अंदविश्वास के चक्कर में न पड़ें।