Movie prime

65 लाख से अधिक लोगों को मिलेंगे संपत्ति कार्ड, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देंगे आज बड़ी सौगात 

65 लाख से अधिक लोगों को मिलेंगे संपत्ति कार्ड, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देंगे आज बड़ी सौगात 
 
 Prime Minister Narendra Modi
More than 65 lakh people will get property cards, Prime Minister Narendra Modi will give a big gift today

Swamitva Yojana: देश में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘स्वामित्व योजना' के तहत 65 लाख से अधिक संपत्ति कार्डों  का वितरण करने जा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस योजना के तहत देश के हजारों गांव के ग्रामीणों को आज बड़ी सौगात देंगे। जानकारी के अनुसार आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश के 12 राज्यों के लोगों को स्वामित्व योजना के तहत 65 लाख से अधिक संपत्ति कार्डों का वितरण किया जाएगा।

सरकार द्वारा देश में भूमि विवाद को कम करने के लिए इस योजना की शुरुआत की गई है। आपको बता दें कि देश के अंदर लाखों की संख्या में ऐसे लोग हैं, जिन्होंने वर्षों से सरकारी जमीन पर कब्जा कर रखा है, लेकिन इन्हें अभी तक जमीन का मालिकाना हक नहीं मिला है। ऐसे लोगों को सरकार अब बड़े स्तर पर मालिकाना हक देने की तैयारी कर रही है।

12 राज्यों में 230 से अधिक जिलों के लगभग 50 हजार गांवों के ग्रामीणों को मिलेगा इस योजना का लाभ 

सरकार द्वारा चलाई गई ‘स्वामित्व योजना' के तहत आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बड़े स्तर पर लोगों को उनकी संपत्ति का मालिकाना हक वितरण किया जाएगा। इस योजना के तहत देश के 12 राज्यों में 230 से अधिक जिलों के 50 हजार से अधिक गांवों के लगभग 65 लाख ग्रामीणों को उनकी संपत्ति का मालिकाना हक देने हेतु संपत्ति कार्डों का वितरण किया जाएगा।

सरकार की इस योजना से लाखों लोगों को संपत्ति का मालिक का नक तो मिलेगा ही मिलेगा साथ ही साथ देश में भूमि विवाद की समस्या में भी कमी आएगी। ज्ञात हो कि देश के कई राज्यों में लोगों द्वारा सरकार से कब्जे की संपत्ति का मालिकाना हक देने हेतु पिछले काफी समय से मांग की जा रही थी। लोगों की मांग को देखते हुए सरकार द्वारा अब ‘स्वामित्व योजना' के तहत लोगों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा संपत्ति कार्ड वितरण किए जाएंगे।