Haryana Roadways: जींद, हिसार से हरिद्वार के लिए रोडवेज की नई बस सेवा हुई शुरू, यहां देखिए समय-सारणी

Haryana Roadways time table: जींद से हरिद्वारा जाने वाले यात्रियों के लिए शाम सात बजे अब सीधी बस सर्विस मिलेगी। हिसार डिपो की बस ने हरिद्वार के लिए बस सेवा शुरू की है, जो शाम पांच बजकर 20 मिनट पर हिसार से चलकर हांसी होते हुए शाम सात बजे जींद पहुंचेगी। सात बजे जींद से चलकर पानीपत होते हुए रात लगभग 12 बजे बस हरिद्वार पहुंचेंगी। वहीं अगली सुबह हरिद्वार से बस सुबह दस बजे वापसी चलेगी। ऐसे में हरिद्वार जाने वाले यात्रियों को काफी फायदा होगा।
बतां दें कि हरिद्वार देश के धार्मिक स्थलों में एक पर्यटन स्थल है। यहां हर की पौड़ी पर हर रोज संध्या के समय महाआरती आयोजित की जाती है, जिसे देखकर एक अलग ही अनुभूति होती है। हर की पौड़ी के पीछे पर्वत की चोटी पर मनसा देवी का मंदिर बना है। इसके अलावा गंगा नदी के दूसरी ओर पर्वत पर चंडी देवी मंदिर बना हुआ है। हरिद्वार के मंदिरों के साथ-साथ यहां बड़ा बाजार प्रमुख है।
जींद से हरिद्वार की दूरी 263 किलोमीटर है और किराया लगता है 360 रुपए
जींद से काफी संख्या में श्रद्धालु हरिद्वार घूमने के लिए जाते हैं। हरिद्वार में कई धार्मिक अनुष्ठान से संबधित चीजें मिलती हैं, जिसमें पूजा के बर्तन, पीतल और कांसे के बर्तन, कांच की चूड़ियां, कृत्रिम आभूषण शामिल हैं। ऐसे में जींद से काफी संख्या में श्रद्धालु हरिद्वार घूमने के लिए जाते हैं। जींद से हरिद्वार के लिए कोई ट्रेन नहीं है। बस के माध्यम से ही श्रद्धालु हरिद्वार जाते हैं। जींद से हरिद्वार की दूरी 263 किलोमीटर है और किराया 360 रुपए लगता है। हालांकि फतेहाबाद डिपो की एक बस हरिद्वार के लिए चलती है, जो रात साढ़े नौ बजे जींद से होकर हरिद्वारा जाती है।
देखिए जींद से हरिद्वार के लिए जाने वाली बसों का टाइम-टेबल
जींद से हरिद्वार के लिए पांच बस चलती हैं। इसमें से पहली बस सुबह 05 बजकर 50 मिनट पर जींद से चलती है। इसके बाद दूसरी बस सुबह छह बजकर 20 मिनट पर, तीसरी बस सुबह आठ बजे, चौथी बस नौ बजकर 25 मिनट पर व पांचवीं बस दोपहर 12 बजे भी जाती है। अब छटी बस शाम 7:00 बजे चलेगी।
राजबीर शामदो, डीआई जींद ने बताया कि हिसार डिपो ने हरिद्वार के लिए शाम पांच बजे के बाद बस शुरू की है, जो जींद से हाेते हुए जाएगी। शाम सात बजे बस जींद पहुंचेगी। इस बस में शाम सात बजे भी यात्री हरिद्वार पहुंच सकते हैं। इससे यात्रियों को फायदा होगा। हालांकि दिन के समय जींद डिपो की पांच बस हरिद्वार के लिए जाती हैं।