Movie prime

Northern Railway notification issued:हिसार-भिवानी और रोहतक होकर दिल्ली जाने वाली दो ट्रेनों के रूट में हुआ बदलाव

उत्तर रेलवे अधिसूचना जारी, हिसार-भिवानी और रोहतक होकर दिल्ली जाने वाली दो ट्रेनों के रूट में हुआ बदलाव
 
Northern Railway notification issued,
Northern Railway notification issued, change in route of two trains going to Delhi via Hisar-Bhiwani and Rohtak.
Northern Railway notification issued:हरियाणा में उत्तर रेलवे की तरफ से एक अधिसूचना जारी कर दी गई है जिसमें बताया गया है  हिसार-भिवानी से रोहतक होकर दिल्ली जाने वाली 2 ट्रेनों के रूट में कुछ बदलाव कर दिया गया है। ट्रेन संख्या 54423/24 दिल्ली-हिसार-दिल्ली एक्सप्रेस और 14731/33 दिल्ली-बठिंडा-दिल्ली (Kisan express) ट्रेन अब भिवानी जंक्शन को न जाकर भिवानी सिटी होकर निकलेगी।

28 जनवरी से लेकर इन दोनों ट्रेनों का रूट 3 महीने या आने वाली सूचना तक के लिए यथावत रहेगा। इसका सबसे बड़ा लाभ यात्रियों को होगा। यात्रियों का लगभग 30 मिनट का समय बचेगा। क्योंकि दिल्ली जाने वाली ट्रेनों का इंजन भिवानी जंक्शन पर बदलना पड़ता था। इससे ट्रेन करीब आधे घंटे तक भिवानी जंक्शन पर खड़ी रहती थी। जिस कारण अधिक टाइम लगता था हालांकि, इससे भिवानी जंक्शन से ट्रेन पकड़ने वाले यात्रियों को असुविधा हो सकती है।

उत्तर रेलवे अधिसूचना जारी

ट्रेन 30 मिनट पहले पहुंचेगी 

. किसान एक्सप्रेस(Kisan express) जो पहले दिल्ली से भिवानी(Bhiwani junction) शाम करीब 4:30 बजे पहुंचती थी और शाम 5 बजे रवाना होती थी, अब 4:25 बजे पहुंचेगी और 4:30 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन 30 मिनट पहले हिसार पहुंचेगी और सिरसा होते हुए बठिंडा जाएगी। इसी तरह, बठिंडा से सिरसा-हिसार (Sirsa- Hisar)होते हुए दिल्ली जाने वाली किसान एक्सप्रेस ट्रेन सुबह 9:05 बजे भिवानी सिटी पहुंचेगी और 5 मिनट बाद 9:10 बजे दिल्ली के लिए रवाना होगी।

इसी तरह, दिल्ली-हिसार एक्सप्रेस ( Delhi Hisar express)जो पहले भिवानी जंक्शन(Bhiwani junction) पर रात 9:10 बजे पहुंचती थी और करीब 30 minute बाद 9:35 बजे रवाना होती थी, अब भिवानी सिटी(Bhiwani city) पर सुबह 9 बजे पहुंचेगी और रात 9.05 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन 30 minut पहले हिसार पहुंचेगी।

इसी प्रकार, हिसार से दिल्ली जाते समय यह रेलगाड़ी पहले भिवानी में सुबह 6:05 बजे पहुंचती थी तथा 6:40 बजे दिल्ली के लिए रवाना होती थी, लेकिन अब यह ट्रेन भिवानी सिटी में सुबह 6:15 बजे पहुंचेगी तथा 6:20 बजे दिल्ली के लिए रवाना होगी।

तीन से चार महीने के ट्रायल के बाद लिया गया फैसला 

रेलवे विभाग के सूत्रों के अनुसार, यह कार्यवाही तीन महीने के ट्रायल के आधार पर किया गया है। इस दौरान यात्रियों की प्रतिक्रिया और परिचालन स्थितियों के आधार पर इसे स्थायी करने पर विचार किया जाएगा। रेलवे के इस फैसले का उद्देश्य यातायात संचालन को सुव्यवस्थित करना और यात्रियों का समय बचाना है। इस बदलाव से यात्रियों को आधे घंटे की बचत होगी।