Movie prime

Haryana Roadways Happy Card : हरियाणा रोडवेज में अब सफर और भी होगा आसान, 100 रूपए से अब मोबाइल की तरह रिचार्ज होगा हैप्पी कार्ड

AU बैंक को ऑथराइज्ड किया है। इस बैंक से कार्ड धारक 100 रुपए से अपनी मनमर्जी तक रिचार्ज करवा सकते हैं। इससे उनको सफर में टिकट के लिए पैसे रखने के झंझट से मुक्ति मिलेगी। साथ ही भविष्य में उनको सरकार से टिकट में रियायत मिलने की संभावना है।
 
Haryana, Kurukshetra News, Happy Card, Recharged, Mobile, Money, AU Bank, Authorized, Bus Stand, Maha Kumbh, Mela, Prayagraj, Devotees

Haryana Roadways Happy Card Scheme 2025 : हरियाणा में इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दे की रोडवेज में अब सफर और भी आसान होने वाला ह।, बता दे की अब हैप्पी कार्ड ( Happy Card) में अब मोबाइल की तरह लोग अपना हैप्पी कार्ड भी रिचार्ज करवा सकेंगे। इसका लाभ उन लोगों को मिलने जा रहा है जो सरकार की इस योजना का फायदा उठाते है। 

AU बैंक को ऑथराइज्ड किया 
बता दे की इसके लिए सरकार ने AU बैंक को ऑथराइज्ड किया है। इस बैंक से कार्ड धारक 100 रुपए से अपनी मनमर्जी तक रिचार्ज करवा सकते हैं। इससे उनको सफर में टिकट के लिए पैसे रखने के झंझट से मुक्ति मिलेगी। साथ ही भविष्य में उनको सरकार से टिकट में रियायत मिलने की संभावना है।

दरअसल, अभी प्रयागराज में महाकुंभ मेला (Mahakumbh Mela) चल रहा है, जिसमें कुरुक्षेत्र समेत पूरे प्रदेश से श्रद्धालु शामिल होने जा रहे हैं। इसमें अपने कार्ड पर 200 या उससे ज्यादा किलोमीटर का सफर पूरा करने वाले धारकों को परेशानी हो रही है, क्योंकि यहां से प्रयागराज तक की दूरी ही 850 किलोमीटर से ज्यादा है। इसलिए उनका कार्ड वैलिड नहीं होता और श्रद्धालुओं को पैसे देने पड़ रहे हैं।


कंडक्टरों को भी फायदा

ऑल हरियाणा रोडवेज (Haryana Roadways) वर्कर यूनियन के प्रधान नरेंद्र पांचाल ने बताया कि हैप्पी कार्ड रिचार्ज ( Happy Card Recharge) होने से कंडक्टरों को भी फायदा होगा। उनकी खुल्ले पैसे के लिए होने वाली परेशानी खत्म हो जाएगी। साथ ही यात्रियों को पैसे रखने की झंझट भी खत्म होगी। भविष्य में सरकार हैप्पी कार्ड धारकों को टिकट में कुछ छूट दे सकती है।

इन परिवारों को मिल रहा फायदा

हरियाणा में 1 लाख 80 हजार रुपए तक की सालाना इनकम ( Yearly Income) वाले परिवार हैप्पी कार्ड बनवा सकते हैं। पिछले साल जून में सरकार ने योजना का शुभारंभ किया था। हैप्पी कार्ड धारक हरियाणा रोडवेज (Haryana Roadways)  की बसों में 1 हजार किलोमीटर तक का निशुल्क सफर कर सकते हैं।