सौर ऊर्जा संयंत्र के लिए अब नहीं देना होगा एक भी पैसा, केंद्र सरकार ने पीएम सूर्य घर योजना के लिए दो नए वित्तीय मॉडल लॉन्च किए

PM Surya Ghar Yojana:घर ,हॉस्पिटल, मोल दुकान की छतों पर सौर ऊर्जा संयंत्रों की स्थापना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सरकार ने पीएम सूर्यघर योजना(pm suryaghar Yojana) से जुड़े दो और वित्तीय माडल तैयार किए हैं। इसमें नवीकरणीय ऊर्जा सेवा कंपनी (resco) और उपयोगिता- आधारित एकत्रीकरण माडल शामिल किए गए हैं। ये दोनों ही माडल की खास बात यह रहेगी कि इनमें उपभोक्ता को अपनी छत पर सौर ऊर्जा संयंत्र लगवाने के लिए एक भी पैसा नहीं देना होगा।
आरईएससीओ माडल ( resco model) के तहत :थर्ड पार्टी उपभोक्ताओं (third party customer)की छतों पर सौर ऊर्जा संयंत्र लगाएगी। इसके तहत थर्ड पार्टी कंपनियां सौर ऊर्जा संयंत्र से बनाई गई बिजली के लिए उपभोक्ताओं से भुगतान प्राप्त करेंगी। जिसमें सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने वाले ग्राहक को सौर ऊर्जा केंद्र के पैसे में देखकर उसे की गई बिजली के बिल का भुगतान करना होगा ।
उपयोगिता आधारित एकत्रीकरण माडल :के तहत डिस्काम (बिजली वितरण कंपनियां) या राज्य द्वारा नामित संस्थाएं आवासीय क्षेत्र में छतों पर सौर ऊर्जा परियोजनाएं स्थापित करेंगी। उपभोक्ताओं को केवल व सौर ऊर्जा संयंत्र से प्राप्त बिजली के इस्तेमाल के लिए भुगतान करना होगा।
RESCO माडल: में किए गए निवेश को जोखिम मुक्त बनाने के लिए केंद्र सरकार (KENDRA SARKAR)ने 100 करोड़ रुपये का कोष बनाया है। नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय ने बताया, “ये दिशानिर्देश राष्ट्रीय पोर्टल (www.pmsuryaghar.gov.
in/) के माध्यम से उपभोक्ताओं द्वारा किए जाने वाले कार्यान्वयन के मौजूदा तरीके ( capex mode) के अतिरिक्त हैं।” पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना( PM Surya Ghar Free Electricity Scheme) का लक्ष्य मार्च, 2027 तक एक करोड़ घरों को सौर ऊर्जा की आपूर्ति करना
है। फरवरी, 2024 में 75,021 करोड़ रुपये के आवंटित बजट के साथ इस सूर्य घर योजना की शुरुआत की - गई थी। मुख्य मांग 3-5 किलोवाट लोड सेगमेंट से आई, जिसमें 77 प्रतिशत इंस्टालेशन थे।
जबकि 14 प्रतिशत installationपांच किलोवाट से अधिक सेगमेंट में थे। गुजरात में सबसे अधिक सौर ऊर्जा इंस्टालेशन हुए, उसके बाद महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और केरल का स्थान रहा।
पिछले महीने सरकारी आंकड़ों के अनुसार, पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना PM Surya Ghar Free Electricity Schemeके तहत अब तक 1.45 करोड़ से अधिक पंजीकरण हो चुके हैं।