Movie prime

Old pay scheme new: पेंशनरों की हो जाएगी अब बल्ले-बल्ले, आठवां वेतन आयोग लागू होने के बाद पेंशन में होगी बंपर बढ़ोतरी

Old pay scheme new: पेंशनरों की हो जाएगी अब बल्ले-बल्ले, आठवां वेतन आयोग लागू होने के बाद पेंशन में होगी बंपर बढ़ोतरी
 
old pay scheme after 8th pay commission
Pensioners will now be in better shape, there will be a bumper increase in pension after the implementation of the Eighth Pay Commission.

old pay scheme after 8th pay commission:देश में सरकार द्वारा आज आठवें पे कमीशन के गठन को मंजूरी मिलने के बाद कर्मचारी की खुशियों में चार चांद लग गए हैं। केंद्र सरकार द्वारा बजट सत्र 2025 से पहले आठवें पे कमीशन को मंजूरी देने के बाद अब सरकारी कर्मचारियों के साथ-साथ पेंशनरों की भी बल्ले-बल्ले हो गई है।

इस आयोग के लागू होने के बाद सरकारी कर्मचारी की सैलरी तो बढ़ेगी ही बढ़ेगी साथ ही साथ पेंशनभोगियों  की पेंशन (old pay scheme after 8th pay commission) में भी बंपर बढ़ोतरी होगी। केंद्र सरकार आठवां वेतन आयोग (8th pay commission)  को 1 जनवरी 2026 से लागू करने की तैयारी में लग गई है।

इससे पहले सरकार द्वारा सातवां वेतन आयोग 2016 में लागू किया गया था। आठवां वेतन आयोग के लागू होने के बाद सरकारी कर्मचारियों के साथ-साथ पेंशनरों की भी चांदी हो जाएगी।

देखिए 8वां वेतन आयोग लागू होने के बाद पेंशन में कितनी हो जाएगी बढ़ोतरी ?

केंद्र सरकार से मंजूरी मिलने के बाद अब आठवी वेतन आयोग को 1 जनवरी 2026 से लागू करने की तैयारी शुरू हो गई है। सरकार द्वारा आठवां वेतन आयोग लागू करने के बाद केंद्रीय कर्मचारियों का न्यूनतम वेतन 34,560 रुपए होने का अनुमान है। वहीं साल 2004 से नौकरी लगने वाले 2029 तक नौकरी में 25 साल पूरे कर लेंगे और इन कर्मचारियों का पहला बैच रिटायर होगा। 8वां पे कमीशन लागू होने के बाद लेवल-1 के कर्मचारीयों की बेसिक सैलरी 34,560 रुपए होने का अनुमान है।

कर्मचारियों की बेसिक सैलरी 34,560 रुपए होने के बाद इसकी 50% राशि 17,280 रुपए+DR की धनराशि पेंशन के तौर पर रिटायर कर्मचारियों को मिलेगी। अगर कोई कर्मचारी लेवल-1 पर नौकरी ज्वाइन करने के बाद रिटायरमेंट तक प्रमोशन हासिल करता है तो उसे उसी हिसाब से पेंशन दी जाएगी। प्रमोशन प्राप्त करने वाले कर्मचारियों को लेवल वन से कहीं अधिक धनराशि पेंशन के रूप में मिलेगी।