Haryana News: हरियाणा प्रदेश के 250 गांवों में शुरू होगी ओपन जिम, प्रदेश सरकार ने युवाओं को दी बड़ी सौगात

Haryana News: हरियाणा प्रदेश में युवाओं के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए प्रदेश सरकार ने बड़ी घोषणा की है। हरियाणा के ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कहां की प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए हरियाणा सरकार राज्य के 250 गांवों में ओपन जिम खोलने जा रही है।
हरियाणा सरकार प्रदेश में के ग्रामीण क्षेत्र में शहरों जैसी सुविधा प्रदान करने हेतु निरंतर प्रयास कर रही है। इसी कड़ी में सरकार ने अब एक और फैसला लेते हुए प्रदेश के 250 गांवों में ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं की मांग पर ओपन जिम शुरू करने का फैसला किया है। सरकार द्वारा गांव में ओपन जिम शुरू करने के बाद ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को इसका लाभ मिलेगा।
अब ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को जिम के लिए नहीं जाना पड़ेगा शहर
अक्सर हम देखते हैं कि ग्रामीण क्षेत्र की युवा जिम हेतु लंबा सफर तय कर प्रतिदिन शहर की यात्रा करते हैं। लेकिन सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में ओपन जिम शुरू करने की योजना के बाद इन युवाओं को प्रतिदिन शहर के सफ़र से मुक्ति मिलेगी। सरकार द्वारा लिए गए प्रदेश के 250 गांव में ओपन जिम शुरू करने के फैसले के बाद प्रदेश की युवा नशे जैसी खतरनाक लत से दूर तो होंगे ही होंगे साथ ही साथ अपने स्वास्थ्य पर भी ध्यान देंगे।
गौरतलब है कि ग्रामीण क्षेत्र की युवा पिछले काफी दिनों से सरकार से गांवों में ओपन जिम शुरू करने की मांग कर रहे थे। युवाओं की मांग को ध्यान में रखते हुए सरकार ने अब प्रदेश के 250 गांवों में ओपन जिम शुरू करने का फैसला लिया है।
हरियाणा प्रदेश में खोली जाएगी 1000 गांवों में ई-लाइब्रेरी
हरियाणा प्रदेश में सरकार ने बेरोजगार युवाओं को बड़ी सौगात दी है। प्रदेश सरकार प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले राज्य के बेरोजगार युवाओं हेतु प्रदेश के 1000 गांव में ई-लाइब्रेरी खोलने की तैयारी कर रही है। प्रदेश सरकार में विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि हरियाणा सरकार ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को बेहतर पढ़ाई के लिए प्रदेश के 1000 गांव में ई-लाइब्रेरी खोलने जा रही है। प्रदेश में बच्चों को ई-लाइब्रेरी की सुविधा मिलने से वह बेहतर तरीके से अपनी पढ़ाई कर सकेंगे।