Movie prime

OYO HOTEL RULES: ओयो होटल जाने से पहले लड़कियां रखें इन बातों का ध्यान, नए नियम हुए लागू 

OYO HOTEL RULES: ओयो होटल जाने से पहले लड़कियां रखें इन बातों का ध्यान, नए नियम हुए लागू 
 
OYO HOTEL NEW RULES
अविवाहित लड़कियां OYO होटल इस प्रकार करें बुक

OYO HOTEL NEW RULES: अगर आप भी बाहर जाने के दौरान होटल में रुकना पसंद करते हैं तो आपके लिए यह खबर अहम हो सकती है।

ओयो होटल आजकल युवाओं का सबसे पसंदीदा होटल माना जाता है। OYO ने अपनी ब्रांच देश के साथ-साथ विदेश में भी खोल रखी है। ओयो होटल की ब्रांच में आपको सस्ते से सस्ता और महंगे से महंगा रूम मिल जाएगा। यही कारण है कि यह आजकल युवाओं की पहली पसंद बनता जा रहा है।

होटलों में वैसे तो सभी के लिए कुछ नियम जरूरी होते हैं। लेकिन अगर आप लड़की हैं और ओयो होटल में रुकना चाहती हैं तो आपको बता दे की यो द्वारा कुछ नए नियम जारी किए गए हैं जिन्हें पूरा करना आपके लिए अनिवार्य है। इन नियमों के साथ-साथ आज हम लड़कियों को ओयो होटल (OYO HOTEL NEW RULES FOR GIRLS) में रुकने से पहले कुछ विशेष बातों का ध्यान रखने के बारे में बताएंगे।

 
इसके अलावा अगर आप अपने पार्टनर को OYO होटल में ले जा रहे हैं तो आपके लिए होटल जाने से पहले कुछ नियमों के बारे में जानना बेहद जरूरी है। यह बातें हम इसलिए बता रहे हैं ताकि आपको कभी होटल में रुकने के दौरान किसी परेशानी का सामना न करना पड़े।

लड़कियां होटल में रुकने से पहले सुरक्षा का रखें विशेष ध्यान

लड़कियों को ओयो होटल या अन्य किसी होटल में ठहरने से पहले इस बात का पता अवश्य करना चाहिए कि यह होटल ठहरने हेतु सुरक्षित है या नहीं। यानि आप होटल में तैरने से पहले अपनी सुरक्षा के बारे में पूरी तरह से जांच परख कर लें। इसके अलावा अगर आप अपने किसी पार्टनर के साथ ओयो होटल में ठहरने का विचार बना रही हो तो यह अवश्य पता कर ले कि जिस होटल में आप रुक रही हो वह आपके और आपके पार्टनर के लिए सुरक्षित है या नहीं। अक्सर हम देखते हैं कि कम पैसे देने के लालच में लड़कियां ओयो बुक कर लेती हैं और बाद में उनकी सुरक्षा को लेकर काफी परेशानी होती हैं।

अविवाहित लड़कियां OYO होटल इस प्रकार करें बुक

ओयो होटल अविवाहित लड़के लड़कियों के लिए स्पेशल ऑफर के तहत ऑनलाइन बुकिंग शुरू की है। अगर आप भी अविवाहित हैं और ओयो होटल बुक करना चाहते हैं तो आपको बता दें कि
अविवाहित जोड़े किसी भी शहर में ओयो की वेबसाइट पर जाकर फ़िल्टर में दिए गए “ओयो वेलकम कपल्स” चुनकर होटल बुक कर सकती हैं। अगर आप अविवाहित हैं और कपल के रूप में ओयो में रूम बुक करना चाहती हैं तो रूम बुक करने के दौरान आप OYO ऐप में रिलेशनशिप मोड को सक्षम अवश्य कर लें।

ओयो होटल में रुकने के दौरान किसी भी समस्या के आने पर करें हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क

किसी भी लड़की को ओयो या अन्य किसी होटल में रुकने से पहले परेशानी आने के दौरान इमरजेंसी हेल्पलाइन नंबर का पता अवश्य होना चाहिए। यदि आप ओयो होटल में रुकना पसंद करती हैं और आपको होटल में ठहरने के दौरान किसी प्रकार की परेशानी हो रही है, तो आप तुरंत  हेल्पलाइन 9313931393 पर संपर्क कर सकती हैं। इसके अलावा OYO द्वारा एक हेल्पलाइन मेल भी जारी की गई है। आप ओयो होटल में ठहरने के दौरान हुई परेशानी को 
help.oyorooms.com पर एक ईमेल भेज कर भी ओयो कंपनी से साझा कर सकती हैं।

अनुच्छेद 21 देता है कपल्स को होटल में रुकने की पूरी आजादी

भारतीय संविधान के अंदर दर्ज अनुच्छेद 21 कपल्स को होटल में रूकने हेतु पूरी आजादी देता है। संविधान में दर्ज अनुच्छेद 21, जीवन और व्यक्तिगत स्वतंत्रता की सुरक्षा की एक तरह से गारंटी माना जाता है। इस अनुच्छेद के अनुसार किसी को भी व्यक्ति उसके जीवन या व्यक्तिगत स्वतंत्रता से वंचित नहीं किया जाएगा।

OYO HOTEL में क्या लड़कियों का ठहरना सुरक्षित है ?

अक्सर हम देखते हैं कि लड़कियों को ओयो होटल में ठहरने से पहले अपनी सुरक्षा को लेकर कई सवाल मन में आते हैं। अगर आपके मन में भी सुरक्षा को लेकर ऐसे सवाल आ रहे हैं तो आपको बता दें कि अब सुरक्षा को लेकर नियमों में काफी बदलाव आ चुके हैं। लेकिन फिर भी आप किसी होटल में ठहरने से पहले उसमें लगे सीसीटीवी कैमरे ठीक से कम कर रहे हैं या नहीं यह आवश्यक चेक कर लें। इसके अलावा जिस शहर में आपको ठहरता है उसे शहर की पुलिस द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर अवश्य जान ले। इसके अलावा आप ओयो होटल का हेल्पलाइन नंबर भी उसे नोट कर ले।

कपल्स के लिए कितना सुरक्षित है OYO होटल ?

कोई भी लड़की अगर कपल के रूप में किसी होटल में ठहरना चाहती है तो आपको बता दे कि ओयो होटल अविवाहित जोड़ों का ठहरना बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं है। इसके अलावा नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट 1985 के तहत, OYO होटल में अवैध दवाओं और पदार्थों की अनुमति नहीं है। सरकार द्वारा इस पूरी तरह से गैरकानूनी श्रेणी में रखा गया है। अगर आप भी किसी होटल में इस प्रकार की अवैध दबाव या पदार्थ का सेवन करते हुए पाए जाते हैं तो प्रशासन आप पर कड़ी कार्रवाई कर सकता है।

ओयो होटल में ठहरने के दौरान पहचान पत्र है अनिवार्य 

अगर किसी कारणवश आपको बाहर जाना पड़ता है या कहीं घूमने के लिए आप बाहर जाने का प्लान बना रही हो तो आपको बता दें कि किसी भी लड़की को उसके पहचान पत्र के बिना किसी ओयो (OYO HOTEL RULES FOR GIRLS) होटल में ठहरने की अनुमति नहीं दी जाती है। अगर होटल में ठहरने के दौरान आपके पास आईडी प्रूफ नहीं है तो आपको परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।