यत्रीगण कृपया ध्यान दें! इस ट्रेन का 1 फरवरी से बदल जाएगा समय, देखें नई समय-सारणी

TRAIN TIME TABLE CHANGE UPDATE: हरियाणा प्रदेश में रेवाड़ी और हिसार के बीच चलने वाली ट्रेन की समय-सारणी में रेलवे विभाग द्वारा बदलाव किया गया है। रेलवे विभाग ने एक फरवरी 2025 से रेवाड़ी-हिसार रेलसेवा के समय में बदलाव के साथ नई दिल्ली-हिसार रेलसेवा के मार्ग पर आने वाले कुछ स्टेशनों पर भी संचालन समय में आंशिक परिवर्तन करने के आदेश जारी किए हैं। पाठकों को बता दें कि अब आपको रेलवे विभाग द्वारा जारी किए गए नए शेड्यूल के अनुसार ही इस रूट पर ट्रेन का सफर करना पड़ेगा।
उत्तर- पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने रेवाड़ी-हिसार रूट पर किए गए बदलाव की जानकारी देते हुए बताया कि गाड़ी संख्या 05632, रेवाडी-हिसार समय में बदलाव करने के बाद एक फरवरी से रेवाड़ी से शाम 07:00 बजे की जगह अब शाम 06:00 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन रेवाड़ी से शाम 6:00 बजे रवाना होकर हिसार रेलवे स्टेशन पर रात 10:15 बजे पहुंचेगी। इससे पहले यह ट्रेन हिसार रेलवे स्टेशन पर रात में 10:35 पर पहुंचती थी।
बवानी खेडा, हांसी, सातरोड एवं हिसार स्टेशनों पर संचालन समय में भी होगा एक फरवरी से आंशिक परिवर्तन
रेवाड़ी-हिसार ट्रेन की समय सारणी में बदलाव के अलावा बवानी खेडा, हांसी, सातरोड एवं हिसार स्टेशनों पर संचालन समय में भी एक फरवरी से आंशिक परिवर्तन किया गया है। यह रेलवे स्टेशन 1 फरवरी से दिल्ली के लिए प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 54423, नई दिल्ली-हिसार रेलसेवा के मार्ग में आते हैं।
गाड़ी संख्या 05632 की इस पर कर रहेगी समय-सारिणी
गाड़ी संख्या 05632 बदलाव के बाद समय-सारिणी की बात करें तो यह गाड़ी पहले कोसली 19:36 पर पहुंचती थी और 19:38 प्रस्थान किया जाता था। लेकिन अब यह गाड़ी 18:39 पर पहुंचेगी और 18:41 प्रस्थान करेगी। चरखी दादरी में आगमन और प्रस्थान का समय क्रमशः 20:11 और 20:13 बजे था और अब बदलकर क्रमशः 19:13, 19:15 बजे हो गया है। इसी प्रकार मानहेरू में पहले क्रमशः 20:29, 20:31 और अब क्रमशः 19:3, 19:33, भिवानी में आगमन प्रस्थान का समय पहले क्रमशः 20:55, 21:00 बजे और अब क्रमशः 20:00, 20:05 बजे, बवानी खेड़ा में पहले 21:17, 21:19 और अब 20:26, 20:28 बजे, हांसी में पहले 21:42, 21:44 और अब 20:55, 20:57 हो गया है। हिसार में इस गाड़ी का आगमन प्रस्थान का समय पहले 22:35 और अब बदलाव के बाद 22:15 बजे हो गया है।