Movie prime

DA Update: पेंशनरों ने सरकार से की DA की बकाया किस्तों के भुगतान की मांग, DA की 3 किस्ते हैं बाकी

DA Update: पेंशनरों ने सरकार से की DA की बकाया किस्तों के भुगतान की मांग, DA की 3 किस्ते हैं बाकी
 
DA installments
Pensioners demand payment of outstanding DA installments from the government, 3 DA installments are left

DA installment update: पेंशनर्स ने डीए की बकाया किस्तों का भुगतान करने की मांग तेज करती है। पेंशनरों ने सरकार से अभी तक बाकी डीए की तीन किस्तों का जल्द भुगतान करने की मांग की है। हिमाचल प्रदेश के पेंशनरों को डीए की तीन बकाया किश्तों (pending DA installment release update) के भुगतान का इंतजार है।

हिमाचल प्रदेश पेंशनर वैल्फेयर एसोसियेशन शिमला शहरी इकाई के प्रधान मदन शर्मा एवं महासचिव सुभाष वर्मा ने प्रदेश सरकार से डीए की बकाया किश्तों के भुगतान की गुहार लगाई है। उन्होंने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Himachal CM) से 25 जनवरी को कि पूर्ण राज्यत्व दिवस की वर्षगांठ के मौके पर डीए के साथ साथ साल 2016 से संशोधित पेंशन के एरियर के भुगतान की भी मांग की।

पिछले वर्षों की भांति प्रत्येक कर्मचारी पेशनर को सरकार से आस रहती है कि पूर्ण राज्य दिवस पर सरकार उन्हें कोई न कोई तौहफा अवश्य देगी। उन्होंने पेंशनरो (old pensioner) की मांगो को तुरन्त सुने जाने एवम् उनका निवारण किये जाने की भी मांग की है।

पेंशनरों की ये हैं प्रमुख मांगें

पेंशनर्स ने महंगाई रिलिफ की तीन बकाया किश्तें (DA Installment) देने की मांग की है। उन्होंने वर्ष 2016 से 2022 तक रिवाइज्ड पे स्केल का एरियर देने की मांग की है।

 पेंशनर्स ने वर्षों से लम्बित पड़े चिकित्सा बिलों का समयबद्ध भुगतान करने की मांग की है।

 उन्होंने पेशनर को 65, 70 व 75 वर्ष की आयु में मूल पेंशन (old pension scheme) में मंहगाई राहत जोड़ कर क्रमशः 5,10 व 15 प्रतिश पेंशन बढ़ौतरी देने की मांग की है।

 प्रदेश सरकार से आग्रह किया गया है कि पेंशनर्स की मांगो पर चर्चा करने के लिए तुरंत संयुक्त सलाहकार कोर कमेठी का गठन किया जाए।

 पेंशनर ऐसोसिएशन ने रिज मैदान पर पुरानी स्टेट लाइब्रेरी भवन में पेंशनर वरिष्ठ नागरिकों के लिए एलडरली कल्ब बनाने की मांग की है, जहां वे समाचार पढ़ सकें और अपने जीवन का आनंद ले सकें। उलेखनीय है कि वर्तमान में लगभग 16 हजार पेंशनर शिमला शहर में हैं, लेकिन उनके बैठने के लिए कोई स्थान अलॉट नहीं किया गया है