हरियाणा फतेहाबाद के होटल में अचानक पहुंच गई पुलिस, एक ही कमरे में 9 युवक कर रहे थे ऐसा काम की पुलिस के भी उड़ गए होश

Haryana News: हरियाणा के फतेहाबाद से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। जो अचानक एक होटल में पुलिस पहुंच गई। मोके पर हालात देख पुलिस की ऑंखें खुली की खुली रह गई।
मिली जानकरी के अनुसार बता दे की हरियाणा के फतेहाबाद (Fatehabad) जिले के टोहाना में पुलिस ने कैंची चौक स्थित मिर्ची होटल में छापामारी कर 9 लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपितों से पैसे भी जब्त किये है और मामला दर्ज किया गया है।
अचानक पुलिस की रैड 9 युवक गिरफ्तार
मिली जानकारी के अनुसार बता दे की थाना शहर टोहाना (Police Station Tohana) प्रभारी देवीलाल ने बताया कि पुलिस की टीम एचसी धर्मबीर के नेतृत्व में अपराधियों की धरपकड़ को लेकर गश्त पर थी।
टीम को सूचना मिली कि मिर्ची होटल ( Mirchi Hotal) के कमरे में कुछ युवक जुआ खेल रहे हैं। इस सूचना पर पुलिस टीम ने मिर्ची होटल के एक कमरे में छापा मारा तो पाया कि वहां 9 लोग जुआ खेल रहे थे। पकडे गए युवकों से 13 हजर रूपए बरामद किये गए है।
इन लोगों को पुलिस ने लिया हिरासत में
बता दे की पुलिस ने होटल में रैड करते हुए 9 युवकों को पकड़ा है और पकड़े गए युवकों की पहचान पवन निवासी नई अनाज मंडी टोहाना, लक्ष्मण निवासी बलियाला हाल रामनगर टोहाना, रणबीर निवासी बलियाला, राजीव निवासी मास्टर कालोनी राजेन्द्र उर्फ बंटी निवासी इंदिरा कालोनी टोहाना, रघुनाथ राय, विकास शर्मा निवासी रामनगर, कर्ण निवासी भाटिया नगरव कर्मबीर निवासी गुप्ता कालोनी टोहाना के रूप में हुई। पुलिस ( Police Tohana) ने इनके पास से 13 हजार रुपये की नकदी बरामद किए है।