किसान आंदोलन के चलते आज पंजाब बंद,106 ट्रेन रद्द ,डल्लेवाल की तबीयत बिगड़ी, दवा लेने से किया इनकार

केंद्र और पंजाब सरकार की ओर से किसानों की मांगों और आंदोलन को गंभीरता से नहीं लेने से नाराज किसान संगठनों ने 30 दिसंबर को पंजाब बंद का आह्वान किया है। सोमवार सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक सड़कों पर वाहनों व ट्रेनों का आवागमन ठप रहेगा। इसे देखते हुए रेलवे ने 106 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। पंजाब में ट्रेनों को नुकसान पहुंचाए जाने का संदेह था। इसी तरह बसों का चक्का जाम रहेगा। किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन 34वें दिन जारी रहा है। उनका ब्लड प्रेशर 88/59 हो गया है। डल्लेबाल ने दवा लेने से इनकार किया है।
66 खापों ने केंद्र को 9 जनवरी तक वार्ता का अल्टीमेटम दिया
नारनौंद हिसार के बास में रविवार को हरियाणा की 66 खाप पंचायतों ने महापंचायत की। इसमें 11 सदस्यीय कमेटी बनाई। दहिया खाप के प्रधान जयपाल दहिया ने बताया कि खापों ने डल्लेवाल से बातचीत करने के लिए केंद्र सरकार को 9 जनवरी तक का अल्टीमेटम दिया है। ऐसा न हुआ तो 9 जनवरी को मुजफ्फरनगर में देशभर की खापों की महापंचायत बुलाई जाएगी। इसमें किसान संगठनों को एक करने का प्रयास करेंगे। यदि एक मंच पर नहीं आए तो खाप समर्थन नहीं करेंगी।