Rail news: उत्तर पश्चिम रेलवे ने 1 जनवरी से ट्रेनों की नई समय सारणी जारी की,यहां पर देखिए पूरी डिटेल

उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से 1 जनवरी से मुख्य ट्रेनों की नई समय सारणी लागू की जा रही है। उत्तर पश्चिम रेलवे की विभिन्न स्टेशनों पर ट्रेनों के संचालन समय में आंशिक परिवर्तन किया गया है। उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से 66 गाड़ियों की औसत गति बढ़ने से अब समय की बचत होगी। जिस कारण समय सारणी में भी परिवर्तन किया गया है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के संस्थापक अधिकारी शशि किरण के अनुसार 1 जनवरी 2025 से लागू नई समय सारणी अनुसार विभिन्न स्टेशनों पर ट्रेनों के आगमन प्रस्थान समय में आंशिक परिवर्तन किया गया है।
उत्तर पश्चिम रेलवे सिस्टम पर निम्नलिखित रेलवे सेवाओं को स्पीड अप किया गया है ऐसे में 1 जनवरी से ट्रेन संख्या 09632 रेवाड़ी हिसार ट्रेन के संचालन समय में 35 मिनट समय की बचत होगी।
अगर आपको यात्रा करनी हो तो यात्रा से पहले समय जांच ले 1 जनवरी 2025 से लागू नई समय सारणी के अनुसार गाड़ियों के संचालन समय में परिवर्तन को देखते हुए सभी रेल यात्रियों से अनुरोध है की यात्रा करने से पूर्व एसएमएस सेवा 139 और वेबसाइट www.indianrail.gov.in
Or
www.trainenquiry.com
Or
Ntes app पर जाकर आप ट्रेन के समय की जांच कर सकते हैं।
ट्रेन की गति बढ़ने पर कौन सी ट्रेन में बचेगा समय
ट्रेन संख्या 12239, मुंबई सेंट्रल-हिसार रेलसेवा के संचालन समय में 15 मिनट समय की बचत
ट्रेन संख्या 04782, रेवाडी-बठिण्डा रेलसेवा के संचालन समय में 10 मिनट समय की बचत
ट्रेन संख्या 14619, अगरतला-फिरोजपुर रेलसेवा के संचालन समय में 10 मिनट समय की बचत
ट्रेन संख्या 04083, जींद-हिसार रेलसेवा के संचालन समय में 5 मिनट समय की बचत
ट्रेन संख्या 09632, रेवाडी-हिसार रेलसेवा के संचालन समय में 35 मिनट समय की बचत
ट्रेन संख्या 14030, मेरठ कैंट-श्रीगंगानगर रेलसेवा के संचालन समय में 5 मिनट समय की बचत
ट्रेन संख्या 14086, सिरसा-तिलकब्रिज रेलसेवा के संचालन समय में 5 मिनट समय की बचत
ट्रेन संख्या 14725, भिवानी-मथुरा रेलसेवा के संचालन समय में 5 मिनट समय की बचत
ट्रेन संख्या 14726, मथुरा-भिवानी रेलसेवा के संचालन समय में 5 मिनट समय की बचत
नए नंबर से कौन-कौन सी ट्रेन संचालित होगी।
ट्रेन संख्या 04781/04782, बठिंडा-रेवाडी-बठिंडा स्पेशल रेलसेवा अब नियमित ट्रेन संख्या 54781/54782, बठिंडा-रेवाडी-बठिंडा रेलसेवा से संचालित होगी।
ट्रेन संख्या 04787/04788, भिवानी-रेवाडी-भिवानी स्पेशल रेलसेवा अब नियमित ट्रेन संख्या 54787/54788, भिवानी-रेवाडी-भिवानी रेलसेवा से संचालित होगी।
ट्रेन संख्या 09631/09632, हिसार-रेवाडी-हिसार स्पेशल रेलसेवा अब नियमित ट्रेन संख्या 59631/59632, हिसार-रेवाडी-हिसार रेलसेवा से संचालित होगी।