HARYANA SIRSA NEWS: सिरसा जिले की रानियां विधानसभा सीट पर होगी दोबारा काउंटिंग, जिला निर्वाचन कार्यालय ने किया नोटिस जारी

Sirsa News: हरियाणा प्रदेश के सिरसा जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। सिरसा जिले में रानिया विधानसभा सीट पर जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा वोटों की गिनती दोबारा करवाने हेतु नोटिस जारी किया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी सिरसा द्वारा जारी किए गए नोटिस के अनुसार रानिया विधानसभा की 9 ईवीएम बुथों की काउंटिंग दोबारा की जाएगी।
कांग्रेस और इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी के बीच विधानसभा चुनाव में थी कांटे की टक्कर
हाल ही में हरियाणा प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव में इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी के उम्मीदवार अर्जुन चौटाला और कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार सर्वमित्र कंबोज के बीच काफी कड़ा मुकाबला रहा। मतदान के दौरान दोनों उम्मीदवारों के बीच तगड़ी कांटे की टक्कर देखने को मिली। लेकिन अंतिम फैसला काफी कम वोटो के अंतराल से इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी के उम्मीदवार अर्जुन चौटाला के पक्ष में गया। अर्जुन चौटाला रानिया विधानसभा सीट से पहली बार जीत कर विधानसभा पहुंचे। अब एक बार फिर 9 बुथों पर फिर से काउंटिंग के आदेश जारी होने के बाद दोनों उम्मीदवारों की धड़कनें बढ़ गई हैं। ई०वी०एम० मशीनों की सी०एंडवी. प्रक्रिया दिनांक 9-1-2025 से 13-01-2025 के दौरान जिला स्तरीय वेयरहाऊस नजदीक ट्रैफिक पार्क, सिरसा में की जाएगी।
देखिए जिला निर्वाचन कार्यालय सिरसा द्वारा जारी किए गए लेटर में क्या लिखा गया है ?
उपरोक्त विषय पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी, हरियाणा, चण्डीगढ़ के पत्र कमांक 272(1)/C&V/Elec-2024/3AE-13615 दिनांक 30-12-2024 की फोटोप्रति आपको इस पत्र के साथ भेजकर लिखा जाता है कि ई०वी०एम० मशीनों की सी०एंडवी. प्रक्रिया दिनांक 9-1-2025 से 13-01-2025 के दौरान जिला स्तरीय वेयरहाऊस नजदीक ट्रैफिक पार्क, सिरसा में की जानी है। इसलिये आपसे अनुरोध है कि आप दिनांक 09-01-2025 से 13-01-2025 तक प्रातः 10:00 बजे वेयरहाऊस नजदीक ट्रैफिक पार्क, सिरसा में उपस्थित होने का कष्ट करें ताकि उक्त कार्य समय पर किया जा सके।