सिरसा-हिसार से यूपी, बिहार, दिल्ली जाने वाले लोगों के लिए राहत की खबर,महाकुंभ मेंले के बाद भिवानी- प्रयागराज कालिंदी एक्सप्रेस के सिरसा तक विस्तार की तैयारी

सिरसा-हिसार से यूपी, बिहार, दिल्ली जाने वाले लोगों के लिए राहत की खबर है। रेलवे की ओर से कालिंदी एक्सप्रेस को हिसार-सिरसा तक विस्तार करने का प्रस्ताव है। प्रयागराज में महाकुंभ मेले की वजह से कागजी प्रक्रिया व अन्य काम में देरी हो रही है। महाकुंभ मेला समाप्त होने के बाद प्रक्रिया शुरू की जाएगी। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि भिवानी-प्रयागराज कालिंदी एक्सप्रेस का वर्तमान में मेंटेनेंस भिवानी के बजाय प्रयागराज में किया जाएगा। उसके बाद कालिंदी एक्सप्रेस को हिसार-सिरसा तक विस्तार किया जाएगा।
पहले अधिकारियों की टीम हिसार रेलवे स्टेशन पर निरीक्षण करेगी। उसके बाद निरीक्षण रिपोर्ट मंडल को भेजेगी। निरीक्षण रिपोर्ट के बाद ट्रेन का विस्तार किया जाएगा। कालिंदी एक्सप्रेस ट्रेन भिवानी से प्रयागरान के लिए प्रतिदिन संचालित होती है। इस ट्रेन का हिसार तक विस्तार करने पर यूपी और बिहार जाने वाले यात्रियों को फायदा होगा।
दरअसल बिहार, यूपी के हजारों लोग हिसार में काम करते हैं। ये सभी लोग गोरखधाम ट्रेन में सफर करते हैं। हिसार से यूपी जाने के लिए मात्र एक ही ट्रेन है। कालिंदी एक्सप्रेस ट्रेन चलने से यात्रियों को सफर करने में आसानी होगी। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि भिवानी-प्रयागराज कालिंदी एक्सप्रेस का वर्तमान में प्राइमरी मरम्मत भिवानी में हो रही है।
विस्तार होने से पहले इस ट्रेन का प्राइमरी मरम्मत प्रयागराज में होगी, ताकि विस्तार करने के बाद मरम्मत करने का झंझट नहीं होगा। साथ ही हिसार से यूपी और बिहार के लिए सीधी कनेक्टिविटी हो जाएगी। भिवानी-प्रयागराज कालिंदी एक्सप्रेस को भिवानी से शाम 7.35 बजे प्रयागराज के लिए रवाना होती है।
हिसार से सिरसा तक विस्तार होने पर ट्रेन के समय में परिवर्तन होने की संभावना है। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन का समय और फिजिबिलिटी रिपोर्ट जांच करने के लिए टीम पहुंचेगी। उसके बाद अन्य ट्रेनों के समय को देखकर ट्रेन संचालन करने के लिए फिजिबिलिटी रिपोर्ट मंडल को भेजेगी।
भिवानी-प्रयागराज कालिंदी एक्सप्रेस ट्रेन की प्राइमरी मरम्मत प्रयागराज में की जाएगी। उसके बाद ट्रेन को हिसार-सिरसा तक विस्तार करने का मामला विचाराधीन है। इस पर फाइनल फैसला महाकुंभ मेले के बाद आएगा।" - कै. शशिकिरण, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी।