Movie prime

जींद और सफीदों के बीच रोड चौड़ीकरण का रास्ता हुआ साफ, PWD देगा पौधे लगाने हेतु 41 एकड़ जमीन 

जींद और सफीदों के बीच बनने वाली रोड की चौड़ाई बढ़ाने के प्रोजेक्ट में वन विभाग की एनओसी की बाधा जल्द ही दूर होगी। एनओसी के लिए पीडब्ल्यूडी वन विभाग को 41 एकड़ जमीन देगा। इसके लिए अधिकारियों ने बधाणा गांव में पंचायती जमीन को चिह्नित किया है। वन विभाग सफीदों रोड से कटने वाले पेड़ों के बदले बधाणा गांव की पंचायती जमीन पर पौधे लगाएगा। वन विभाग से एनओसी मिलने के बाद पीडब्ल्यूडी भी रोड की चौड़ाई बढ़ाने का कार्य शुरू कर देगा।
 
Road widening Jind and Safidon way cleared

Jind-Safidon New Road: जींद और सफीदों के बीच बनने वाली रोड की चौड़ाई बढ़ाने के प्रोजेक्ट में वन विभाग की एनओसी की बाधा जल्द ही दूर होगी। एनओसी के लिए पीडब्ल्यूडी वन विभाग को 41 एकड़ जमीन देगा। इसके लिए अधिकारियों ने बधाणा गांव में पंचायती जमीन को चिह्नित किया है। वन विभाग सफीदों रोड से कटने वाले पेड़ों के बदले बधाणा गांव की पंचायती जमीन पर पौधे लगाएगा। वन विभाग से एनओसी मिलने के बाद पीडब्ल्यूडी भी रोड की चौड़ाई बढ़ाने का कार्य शुरू कर देगा। इस प्रोजेक्ट पर पीडब्ल्यूडी द्वारा करीब 59.48 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। सफीदों रोड जिले की मुख्य सड़क है। यह सड़क शहर को सफीदों व पानीपत जिले के साथ जोड़ती है। इसके चलते इस सड़क पर वाहनों की आवाजाही अधिक रहती है। रोड की चौड़ाई करीब 7 मीटर है। वाहनों की आवाजाही के अनुपात में यह चौड़ाई पर्याप्त नहीं है।

वाहन चालकों को सामने चल रहे वाहनों को ओवरटेक करने में काफी परेशानी होती है। रोड की कम चौड़ाई हादसों का भी कारण बन सकती है। पीडब्ल्यूडी अधिकारियों ने सफीदों रोड के नवनिर्माण व चौड़ाई बढ़ाने का प्रपोजल तैयार कर मंजूरी के लिए मुख्यालय भेजा था। प्रोजेक्ट को मुख्यालय से मंजूरी मिल चुकी है। सफीदों रोड की चौड़ाई बढ़ाकर 10 मीटर की जानी है। प्रोजेक्ट पर काम शुरू करने में वन विभाग के पेड़ बाधा बन रहे थे। सफीदों रोड पर बड़ी संख्या में पेड़ लगे हुए हैं। इन पेड़ों को कटाई होने के बाद ही रोड की चौड़ाई बढ़ाई जा सकती है। इसके लिए पीडब्ल्यूडी ने वन विभाग से एनओसी मांगी हुई है। एनओसी के लिए पीडब्ल्यूडी को वन विभाग को नए पौधे लगाने के लिए 41 एकड़ जमीन उपलब्ध करवानी है। पीडब्ल्यूडी अधिकारियों ने वन विभाग को देने के लिए बधाणा गांव में जमीन चिह्नित की है। ऐसे में अब जल्द ही सफीदों रोड के नवनिर्माण और चौड़ाई बढ़ाने का प्रोजेक्ट शुरू हो सकेगा।

जर्जर हो चुका है सफीदों रोड, गड्डों की भरमार

सफीदों रोड की लंबे समय से मरम्मत नहीं हुई है। इसके चलते रोड की हालत जर्जर हो चुकी है। रोड पर जगह-जगह गड्ढे बने हुए हैं। रोड पर बने गड्ढे वाहन
चालकों की परेशानी बढ़ा रहे हैं। गड्डों के कारण सबसे अधिक परेशानी दुपहिया वाहन चालकों को होती है। गड्डों के कारण दुपहिया वाहन अनियंत्रित हो जाते हैं, जिससे हादसा होने की आशंका बनी रहती है। सफीदों रोड का नवनिर्माण करीब 50 किलोमीटर एरिया में होना है। अधिकारियों के अनुसार नवनिर्माण कार्य शहर से शुरू होकर दरियापुर मोड़ तक होगा। प्रोजेक्ट को समय पर पूरा करने के लिए पीडब्ल्यूडी को सरकार से फाइनल अंडरटेकिंग भी मिल चुकी है।

एनओसी मिलने पर शुरू होगा नवनिर्माण

राजकुमार, एक्सईएन, पीडब्ल्यूडी, जींद ने कहा कि सफीदों रोड का नवनिर्माण करवाया जाना है। इसके लिए वन विभाग को 41 जमीन दी जानी है। जमीन को चिह्नित कर लिया गया है। एकड़ जल्द ही जमीन वन विभाग को उपलब्ध करवा दी जाएगी, ताकि एनओसी मिल सके। वन विभाग से एनओसी मिलने पर प्रोजेक्ट पर कार्य शुरू करवा दिया जाएगा।