हरियाणा के सरबजोत को मिलेगा अर्जुन अवार्ड, अंबाला में खुशी की लहर

Haryana news: हरियाणा के अंबाला जिले में छोटे से गांव धीन के बेटे सरबजीत सिंह को देश के प्रतिष्ठित अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। यह पुरस्कार उन्हें 17 जनवरी को नई दिल्ली के राष्ट्रपति भवन में आयोजित होने वाले एक भव्य समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हाथों से प्रदान किया जाएगा।
इसका समाचार मिलते ही सरबजीत के परिवार गांव और पूरे अंबाला जिले में एक खुशी की लहर चली हुई है सरबजीत सिंह ने इससे पहले पेरिस ओलंपिक 2024 में कांस्य पदक जीतकर देश, प्रदेश और गांव का नाम रोशन किया था ।
धीन गांव का बेटा बना दूसरों के लिए प्रेरणादायक
सरबजोत सिंह एक किसान परिवार से निकलकर आता है उनकी इस उपलब्धि ने न केवल उनके गांव बल्कि पूरे अंबाला जिले और हरियाणा का नाम ऊंचा किया है गांव के लोग सरबजोत को घरों से अपना नायक मानने लगे हैं सरबजोत के पिता जितेंद्र सिंह ने कहा हमारे लिए यह बेहद खुशी का पल है आज मुझे लोग मेरे बेटे के नाम से पहचानते हैं तो मुझे गर्व होता है अर्जुन अवार्ड मिलना उसके कठिन परिश्रम और समर्पण का परिणाम है यह सामान उसे और ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए प्रेरित करता है।
पेरिस ओलंपिक में कोरिया की मजबूत टीम को हराकर कांस्य पदक किया था भारत के नाम
पिछले साल हुए पेरिस ओलंपिक 30 जुलाई 2024 को सरबजीत सिंह ने मन्नू भाकर के साथ मिलकर 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्सड टीम इवेंट में भारत का प्रतिनिधित्व किया था।
सरबजोत सिंह ने 2017 से शूटिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लेना शुरू किया और तब से उन्होंने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है उन्होंने 9 गोल्ड मेडल सहित कुल 27 राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मेडल भारत के नाम किया इनमें तीन जूनियर विश्व कप तीन सीनियर विश्व कप और कई राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में गोल्ड मेडल भी शामिल है