जयपुर से प्रयागराज के बीच शुरू हुई विशेष बस सेवा, फटाफट चेक करें समय-सारणी

राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम ने प्रदेश के महाकुंभ के श्रद्धालुओं को बड़ी सौगात दी है। राजस्थान प्रदेश में परिवहन निगम द्वारा जयपुर से प्रयागराज के लिए विशेष बस सेवा शुरू की गई है। राजस्थान परिवहन निगम ने जयपुर से महाकुंभ के मेले में जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक नॉन एसी बस और एक नॉन एसी स्लीपर बस का संचालन शुरू किया है।
यह बस सेवा परिवहन निगम द्वारा महाकुंभ-2025 के लिए रविवार से शुरू की गई है। दोनों बसों को मनोज बंसल उप महाप्रबंधक और सिंधी कैप बस स्टैंड के कार्यकारी मुख्य प्रबंधक सुरेंद्र गुर्जर ने रविवार को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सिंधी कैंप बस स्टैंड बसों को हरि झंडी दिखाने के दौरान के यातायात प्रबंधक सुरेन्द्र टांक और ड्यूटी ऑफिसर यतेन्द्र सिंह शेखावत भी मौजूद रहें। यातायात प्रबंधक सुरेंद्र टैंक ने बताया कि महाकुंभ के श्रद्धालुओं की सुविधाओं को देखते हुए राजस्थान परिवहन विभाग द्वारा यह बस सेवा शुरू की गई है।
जयपुर से प्रयागराज हेतु चलाई गई स्पेशल बस सेवा का इस प्रकार रहेगा टाइम टेबल
राजस्थान परिवहन निगम द्वारा महाकुंभ के श्रद्धालुओं हेतु जयपुर से प्रयागराज के लिए चलाई गई विशेष बस के टाइम टेबल की बात करें तो सुबह 5:00 बजे ब्लू लाइन एक्सप्रेस बस सिंधी कैंप बस स्टैंड से रवाना होगी। वहीं दोपहर 3:30 बजे नॉन एसी स्लीपर बस रवाना होगी। यात्री इस बस से जुड़ी अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए और ऑनलाइन टिकट बुक करने के लिए निगम की वेबसाइट rsrtconline.rajasthan.gov.in पर विजिट कर सकते हैं। इसके अलावा महाकुंभ के लिए चलाई गई इस विशेष बस की सेवाओं की जानकारी के लिए यात्री 9549456746, 0141-2373044 के अलावा टोल फ्री नंबर 1800-2000-103 पर भी संपर्क कर सकते हैं।
इस प्रकार रहेगा किराया
राजस्थान परिवहन निगम द्वारा चलाई गई जयपुर से प्रयागराज के लिए महाकुंभ के श्रद्धालुओं हेतु विशेष बस में लगने वाले किराए की बात करें तो परिवहन विभाग ने
ब्लू लाइन एक्सप्रेस बस का किराया 965 रुपए प्रति सवारी रखा है। इसके अलावा नॉन एसी स्लीपर बस में सफर करने वाले यात्रियों को 1085 रुपए प्रति व्यक्ति वहन करने होंगे। प्रयागराज के लिए चलाई गई ये विशेष बसें भरतपुर होते हुए आगरा और कानपुर के रास्ते 750 किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद उत्तर प्रदेश के प्रयागराज पहुंचेंगी। महाकुंभ के श्रद्धालुओं के लिए राजस्थान परिवहन निगम द्वारा शुरू की गई इस सेवा को लेकर लोगों ने परिवहन निगम की सराहना की है।