ख़ास खबर उचाना: जींद जिले के उचाना में बना है ऐसा बस स्टैंड, जहां बसें ही नहीं जाती

ख़ास खबर उचाना: जींद जिले के उप मण्डल उचाना मे आज से कई सालों पहले बना बस स्टैंड आज भी बसों के आने का इंतजार कर रहा है। उचाना में इस बस स्टैंड का निर्माण तो कई वर्षों पहले हुआ था लेकिन बसे आज भी इस बस स्टैंड में नहीं जाती। जिस कारण से इस क्षेत्र में आने-जाने और यात्रा करने वाले यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। उचाना कस्बे में बने बस स्टैंड पर बसों के ना आने के कारण यात्रियों को सड़क किनारे खड़े होकर खुले आसमान निचे बसो का इन्तजार करना पड़ रहा है। यात्रियों द्वारा कई बार मामला उठाने के बाद भी समस्या का निदान नहीं हुआ है। वर्तमान में जहां पर बसे रुक रही हैं, वहां पर ना तो यात्रियों के बैठने हेतु कोई सुविधा है और ना ही यात्रियों को पीने का पानी मिल रहा है।
पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भजनलाल ने करवाया था बस स्टैंड का निर्माण
जींद जिले के उचाना कस्बे में यात्रा करने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए पुर्व मुख्यमन्त्री चौ भजन लाल ने इस बस स्टैंड बनावाया था। पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भजनलाल द्वारा करवाए गए इस बस स्टैंड के निर्माण के बाद आज भी यह बसों के आवागमन हेतु तरस रहा है। उचाना हलके के लोगों का कहना है कि शुरुआत में यहां बसों का आवागमन होता था, लेकिन बाद में बसों की संख्या घटती चली गई। अब कई सालों से रोडवेज बसें स्टैंड पर नहीं आ रही है। यहा से दूरस्थ स्थानों की यात्रा करने वाले यात्री सर्दी के समय में सड़क के किनारे बसों का इंतजार करते रहते हैं। लगभग एक वर्ष पहले विभाग द्वारा बस स्टैंड भवन भी तैयार किया जा चुका है। बस स्टैंड का यह नया भवन बसों के आवागमन ना होने के कारण और देखरेख की कमी के चलते खराब होने लगा है।
उचाना हलके के लोगों ने बस स्टैंड में बेसन के आवागमन हेतु रोडवेज महाप्रबंधक से की मांग
उचाना कस्बे में वर्तमान में बसे मेंन रोड से होकर गुजर रही हैं। जिसके चलते यात्रियों को कड़ाके की ठंड और कड़ी धूप दोनों में ही रोड पर खड़े होकर बस का इंतजार करना पड़ रहा है। बसों का स्टैंड पर आवागमन ना होने के कारण इस क्षेत्र के लोगों को भारी परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है। क्योंकि वर्तमान में जहां बसों के स्टॉप बनाए गए हैं, वहां पर ना तो पीने के पानी की सुविधा है और ना ही किसी यात्री के बैठने की सुविधा है। सुविधाओं के अभाव के कारण सबसे ज्यादा परेशानी बुजुर्ग और महिला यात्रियों को उठानी पड़ रही है। वही में रोड पर स्टॉपेज होने के कारण एक्सीडेंट का खतरा भी बना रहता है। उचाना हलका निवासी गुरनाम आर्य,अजमेर सिंह, रामकिशन, नाथी राम, काला व अन्य सैंकड़ों यात्रीयो ने बस स्टैंड पर बसों का ठहराव सुनिश्चित कराने के लिए रोड़वेज के महाप्रबन्धक से मांग की है। गुरनाम आर्य ने बताया की बस स्टैंड पर बस का आवागमन ना होने के कारण हमारे क्षेत्र के साथ-साथ आसपास के गांव के यात्रियों को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि यात्रियों की समस्याओं के समाधान हेतु ही हमने रोडवेज महाप्रबंधक से उचाना कस्बे में बनाए गए नए बस स्टैंड में बसों का आवागमन शुरू करने की मांग की है।