Haryana News: नववर्ष पर शिक्षकों को मिली बड़ी सौगात, महानिदेशक शिक्षा विभाग, पंचकूला ने किया लेटर जारी

Haryana News: हरियाणा प्रदेश में शिक्षकों को नववर्ष पर शिक्षा विभाग ने बड़ी सौगात दी है। महानिदेशक मौलिक शिक्षा विभाग हरियाणा ने शिक्षकों को 2022-23 के LTC के बिलों का भुगतान 31 दिसंबर 2024 तक करने के लिए कैंपेनिंग में 100% छूट देने की घोषणा की है। अगर शिक्षकों द्वारा 2022-23 के LTC बिलों का भुगतान 31 दिसंबर 2025 तक किया जाता है तो उन्हें 100% छूट का लाभ मिलेगा। महानिदेशक शिक्षा विभाग, पंचकूला ने लेटर जारी करते हुए शिक्षकों को 2022-23 के LTC बिलों का समय से भुगतान करने के लिए सूचना दी है। क्योंकि इन बिलों का भुगतान करने हेतु 31 दिसंबर 2024 अंतिम तारीख रखी गई है। 31 दिसंबर के बाद प्रदेश में शिक्षा विभाग की तरफ से 15 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश भी घोषित कर दिया गया है।
देखिए महानिदेशक शिक्षा विभाग पंचकूला द्वारा जारी किए गए लेटर में दिए गए आदेश
महानिदेशक शिक्षा विभाग पंचकूला द्वारा ब्लाक वर्ष 2020-23 के LTC के बिलों का भुगतान करने बारे लेटर जारी करते हुए लिखा है कि विषयांकित मामले बारे आपको सूचित किया जाता है कि वित्त विभाग द्वारा ब्लाक वर्ष 2020-23 के LTC के बिलों का भुगतान 31.12.2024 तक करने हेतु Capping में 100% की छूट प्रदान कर दी गई है। अतः आप अपने अधीनस्थ कार्यरत कर्मचारियों के LTC के बिलों का भुगतान समय पर करना सुनिश्चित करें क्योंकि ब्लाक वर्ष 2020-23 के LTC बिलों का भुगतान 31.12.2024 तक किया जाना है।