PM Kishan Nidhi Yojana: इस दिन जारी होगी पीएम किसान निधि की 19वीं किस्त, इन किसानों को नहीं मिलेगा 19वीं किस्त का पैसा

PM Kisan Nidhi 19 Kist update: देश में करोड़ों की संख्या में इंतजार कर रहे किसानों के लिए अच्छी खबर सामने आई है।
केंद्र सरकार ने पीएम किसान योजना (PM KISAN NIDHI) की 19वीं किस्त जारी करने हेतु तैयारी शुरू कर दी है। केंद्र सरकार द्वारा किसानों के लिए चलाई गई इस योजना के तहत पात्र किसानों के खाते में साल में 6 हजार रुपये तीन किस्तों में मिलते हैं। किसानों के खातों में तीन किस्तों के तहत केंद्र सरकार द्वारा 2-2 हजार रुपये करके कुल 6 हजार रुपए डालती है। किसानों के खाते में यह पैसा सरकार द्वारा सीधे ट्रांसफर किया जाता है।
फरवरी महीने में जारी होगी पीएम किसान निधि की 19वीं किस्त
देश के किसानों के खाते में केंद्र सरकार ने 18वीं किस्त अक्टूबर 2024 में जारी की थी। अब देश के किसान 19वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। जो किसान 19वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं, उनकी जानकारी के लिए बता दें कि केंद्र सरकार ने किसानों के खाते में 19वीं किस्त डालने हेतु तैयारी शुरू कर दी है। जिन किसानों के खातों की अभी तक ई-केवाईसी नहीं हुई है, उन किसानों के खातों में 19वीं किस्त की राशि नहीं आएगी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार फरवरी महीने में सरकार किसानों के खाते में 19वीं किस्त डालेगी। हालांकि अभी तक सरकार की तरफ से 19वीं किस्त जारी करने को लेकर आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। गौरतलब है कि केंद्र सरकार 18 किस्तों के माध्यम से देश के करोड़ों किसानों के खाते में करोड़ों रुपए की आर्थिक मदद भेज चुकी है।
19वीं किस्त का पैसा प्राप्त करने हेतु 31 जनवरी तक किसान करें यह काम
देश के करोड़ों किसानों के खातों में प्रधानमंत्री मोदी द्वारा 5 अक्टूबर 2024 को पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 18वीं किस्त का पैसा डाला गया था। अब सरकार पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त जारी करने की तैयारी कर रही है। अगर आप भी 19वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं, तो आपको बता दें कि पीएम किसान योजना का लाभ उठाने के लिए 31 जनवरी तक सभी किसान ई-केवाईसी अवश्य करवा लें। इसके अलावा भूलेखों यानी जमीन के मालिकाना हक का सत्यापन कराना भी सभी किसानों के लिए जरूरी है। जिन किसानों ने ई-केवाईसी और वेरिफिकेशन नहीं कराया है, उन्हें पीएम किसान निधि योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
सरकारी अधिकारी भी अब लगातार किसानों को अपने खातों की ईकेवाईसी और किसानों के बैंक अकाउंट को आधार से लिंक करवाने हेतु जागरूक कर रहे हैं। जिसे देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि सरकार 10 फरवरी तक पीएम किसान निधि की 19वीं किस्त जारी कर देगी। हालांकि 19वीं किस्त को लेकर सरकार की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।