Movie prime

अलीगढ़ शहर में विकास की रफ्तार ने पकड़ी गति, जीटी रोड से मेहरवाल रेलवे स्टेशन तक बनेगा फोरलेन

अलीगढ़ शहर में विकास की रफ्तार ने पकड़ी गति, जीटी रोड से मेहरवाल रेलवे स्टेशन तक बनेगा फोरलेन
 
अलीगढ़ शहर

अलीगढ़ सिटी में इस समय विकास तेज गति से हो रहा है। जीटी रोड से मेहरवाल रेलवे स्टेशन तक करोड़ों की लागत से फोरलेन का निर्माण होगा। जमीन अधिग्रहण के लिए लगभग 13 करोड रुपए की राशि जारी हो चुकी है 90% किसानों ने इसके लिए सहमति दे दी है जमीन के बैनामें की कार्रवाई जल्द से जल्द पूरी होगी।


इस जीटी रोड पर भाकंरी के समीप आशा इंडिया सरिया फैक्ट्री से मेहरवाल रेलवे स्टेशन को जाने वाली सड़क की हालत भी सुधरने वाली है रेलवे का माल गोदाम बनने के कारण यहां पर माल गाड़ियों से सामान आएंगे इन सामान को इधर-उधर ले जाने के लिए बड़े-बड़े ट्रक कंटेनर इसी मार्ग से गुजरेंगे इसके लिए तीन किलोमीटर लंबे फोरलेन की स्वीकृति मिल चुकी है निविदा भी हो चुकी है मथुरा की फर्म को कार्य भार सौंप दिया गया है।

इस फोरलेन को बनाने के लिए लगभग 85 से 95% किसानों ने सहमति दे दी है जल्द ही बैनामा और मुआवजा की कार्रवाई शुरू की जाएगी