Movie prime

Indian Railway: नए साल से बदल जाएंगे ट्रेनों के नंबर, टिकट रिजर्वेशन करवाने से पहले लें पूरी जानकारी

देश में 1 जनवरी 2025 से 44 ट्रेनों को नंबर बदले जाएंगे। रेलवे विभाग दक्षिण पूर्व रेलव परिक्षेत्र में चलने वाली ट्रेनों के नंबर एक जनवरी से बदले जाएंगे। रेलवे विभाग से मिली जानकारी के अनुसार वर्तमान में जो ट्रेन 18 नंबर के साथ चल रही हैं वे 1 जनवरी 2025 से 68 नंबर से चलेंगी। ट्रेनों के नंबरो में बदलाव के बाद यात्रियों को टिकट रिजर्वेशन के दौरान विशेष ध्यान रखना होगा।
 
indian railways
महत्वपूर्ण ट्रेनों के नए नंबर 1 जनवरी 2025 से रहेंगे इस प्रकार

Indian Railway: भारतीय रेलवे नई साल से कई ट्रेनों के नंबर बदलने की तैयारी कर रहा है। अगर आप रेलवे का सफर करने की शौकीन है और रिजर्वेशन कराने की सोच रहे हैं तो आपको बता दे कि भारतीय रेलवे 44 ट्रेनों के नंबर नए साल से बदलने जा रहा है। दक्षिण पूर्व रेलवे परिक्षेत्र से यात्रा करने वाले यात्रियों को 44 ट्रेनों के नए नंबरों  के तहत अपना रिजर्वेशन कराना होगा।

दक्षिण पूर्व रेलवे परिक्षेत्र नहीं चलने वाली ट्रेनों का नंबर एक जनवरी से बदल 18 नंबर से  बदलकर 68 नंबर कर दिया जाएगा। इसलिए यात्रियों को रेलवे का सफर करने हेतु टिकट बुकिंग करने से पहले ट्रेन संख्या देखकर रिजर्वेशन करना होगा। ताकि भविष्य में किसी प्रकार की परेशानी ना हो। उदाहरण के लिए आपको बता दें कि खड़गपुर-टाटा-खड़गपुर मेमू पैसेंजर ट्रेन का नंबर 08053-08054 से बदलकर 68011-68012 हो जाएगा। जो यात्री पहले 08053 नंबर वाली ट्रेन का टिकट बनवेट थे उन्हें अब 68011 नंबर की ट्रेन का टिकट बनाना पड़ेगा।

1 जनवरी से बदले जाएंगे ट्रेनों के नंबर

देश में 1 जनवरी 2025 से 44 ट्रेनों को नंबर बदले जाएंगे। रेलवे विभाग दक्षिण पूर्व रेलव परिक्षेत्र में चलने वाली ट्रेनों के नंबर एक जनवरी से बदले जाएंगे। रेलवे विभाग से मिली जानकारी के अनुसार वर्तमान में जो ट्रेन 18 नंबर के साथ चल रही हैं वे 1 जनवरी 2025 से 68 नंबर से चलेंगी। ट्रेनों के नंबरो में बदलाव के बाद यात्रियों को टिकट रिजर्वेशन के दौरान विशेष ध्यान रखना होगा। रेलवे विभाग द्वारा 1 जनवरी 2025 से कुल 44 ट्रेनों के नंबरो में बदलाव किया गया है।

दक्षिण पूर्व परिक्षेत्र में चलने वाली महत्वपूर्ण ट्रेनों के नए नंबर 1 जनवरी 2025 से रहेंगे इस प्रकार

देश में दक्षिण पूर्व परिक्षेत्र में रेलवे विभाग द्वारा 1 जनवरी 2025 से नई ट्रेन नंबर लागू करने के बाद कुछ महत्वपूर्ण ट्रेनों के नंबर बदलकर इस प्रकार रहेंगे -:

खड़गपुर-टाटा-खड़गपुर मेमू ट्रेन का नंबर 08053-08054 हो जाएगा।  पैसेंजर ट्रेन का नंबर 68011-68012,
टाटा-खड़गपुर-टाटा मेमू ट्रेन का नंबर -08055-08056,
पैसेंजर-68013-68014
08059-08060-खड़गपुर-टाटा-खड़गपुर मेमू पैसेंजर ट्रेन का नंबर-68015-68016,
चक्रधरपुर-टाटा-चक्रधरपुर मेमू ट्रेन का नंबर -08161-08162, पैसेंजर ट्रेन का नंबर-68009-68010 हो जाएगा। इसके अलावा टाटा-हटिया-टाटा ट्रेन का नंबर-
08195-08196,  पैसेंजर-68035-68036
टाटा-बदामपहाड़-टाटा ट्रेन का नंबर-08131-08132, पैसेंजर ट्रेन का नंबर- 68131-68132
टाटा-आसनसोल-टाटा-08173-08174 और पैसेंजर ट्रेन का नंबर 68055-68056 हों जाएगा।