Up constable Bharti update: यूपी कांस्टेबल भर्ती में दौड़ परीक्षा में बदलाव किया, इस महीने में होगा फिजिकल

Up constable recruitment update:कांस्टेबल भर्ती दौड़ की परीक्षा अब एक महीने आगे कर दी गई है। अभी तक यह जनवरी के तीसरे सप्ताह में होने वाली थी। परन्तु अब फरवरी या मार्च महीने में होगी। पुलिस लाइन में इस समय रोजाना 5000 अभ्यर्थियों के परीक्षा दस्तावेजों की जांच हो रही है।
यूपी में कांस्टेबल सीधी भर्ती की शारीरिक दक्षता परीक्षा लगभग 1 महीने आगे कर दी गई है। उत्तर प्रदेश कांस्टेबल भर्ती एवं
प्रोन्नति बोर्ड ने शारीरिक दक्षता परीक्षा जनवरी के तीसरे सप्ताह में करने की तैयारी की थी। अब इसे फरवरी के अंतिम सप्ताह या मार्च में कराया जाएगा। जल्दी ही इस बाबत अभ्यर्थियों को जानकारी दी जाएगी।
यूपी कांस्टेबल भर्ती में रोज कितने अभ्यर्थियों के दस्तावेज चेक हो रहे हैं
दरअसल भर्ती बोर्ड पीछे 26 दिसंबर से शारीरिक मानक परीक्षा एवं दस्तावेजों की इस समय जांच कर रहा है। इसमें लगभग 1.74 लाख अभ्यर्थी हिस्सा ले रहे हैं। भर्ती बोर्ड द्वारा सभी 75 जिलों को रिजर्व पुलिस लाइन में रोजाना करीब 5000 अभ्यर्थियों की परीक्षा और दस्तावेजों की जांच की जा रही है।
उत्तर प्रदेश कांस्टेबल भर्ती में शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए कब बुलाया जाएगा
प्रयागराज में 28 से 30 जनवरी तक होने वाली परीक्षा को किसी कारण वश अब 5 से 7 फरवरी को आयोजित किया जाएगा। शारीरिक मानक परीक्षा और दस्तावेजों की जांच के बाद चयनित अभ्यर्थियों को बोर्ड द्वारा शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा इसके बाद चयनित अभ्यर्थियों का अंतिम परिणाम जारी कर दिया जाएगा।
शारीरिक दक्षता परीक्षा आयोजित करने के लिए भर्ती बोर्ड ने 400 मीटर ट्रैक का ब्यौरा मांगा
शारीरिक दक्षता परीक्षा आयोजित करने के लिए भर्ती बोर्ड ने एडीजीपीएसी से सभी वाहिनियों में 400 मीटर ट्रैक की उपलब्धता का ब्योरा की जानकारी मांगी है।
उन्होंने होने पाक की वाहिनी का नाम ट्रैक सहित स्थिति भी उपलब्ध करवाने को कहा है और उसके प्रकार के बारे में भी जानकारी देने को कहा है ताकि उसके मुताबिक परीक्षा का आयोजन करवाया जा सके उन्होंने एडीजी पीएसी से 10 जनवरी तक जानकारी देने की बात कही है।
इस समय तक शारीरिक मानक परीक्षा और दस्तावेजों की जांच में पकड़े गए कई अभ्यर्थी
शारीरिक मानक परीक्षा और दस्तावेजों की जांच के दौरान अनुचित साधनों का इस्तेमाल करने वाले अभी तक तीन अभ्यर्थियों को पकड़ लिया गया है नोएडा और गोरखपुर के बाद बीती 3 जनवरी को हापुड़ में महिला अभ्यर्थी शिखा चौधरी को स्वतंत्रता सेनानी का आश्रित होने का फर्जी प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने के दौरान पकड़ा गया है और पकड़े गए अभ्यर्थियों पर कोतवाली हापुड़ में मुकदमा दर्ज कराया गया है।