Movie prime

UP Developement Scheme 2025 : यूपी की पटरी पर दौड़ेगा विकास: बिछेगा एक्सप्रेसवे का जाल, गंगा-यमुना पर होगा ब्रिज का निर्माण, यहां बनेंगे नए अस्पताल और कॉलेज

UP Developement Scheme 2025 : यूपी की पटरी पर दौड़ेगा विकास: बिछेगा एक्सप्रेसवे का जाल, गंगा-यमुना पर होगा ब्रिज का निर्माण, यहां बनेंगे नए अस्पताल और कॉलेज
 
UP Development Scheme 2025
UP Development Scheme 2025: Development will run on the track of UP: Expressway network will be laid, bridge will be constructed on Ganga-Yamuna, new hospitals and colleges will be built here.

UP Developement Scheme 2025 : उत्तर प्रदेश की पटरी पर विकास कार्य की मालगाड़ी दौड़ने लगी हैं। नए निर्माण कार्यों को लेकर यूपी सरकार ने तैयारी शीघ्रता से शुरू कर दी है। प्रयागराज में गंगा और यमुना नदी पर दो नए ब्रिज के निर्माण समेत 10 महत्वपूर्ण विकास परियोजनाओं से जुड़े प्रस्तावों को मंजूरी मिली है। ऐसे में योगी सरकार प्रदेश में विकास कार्यों का लेकर सक्रिय हो गई हैं और अधिकारियों से विकास कार्यों का फीडबैक तैयार करवाने लगी हैं।

प्रयागराज में नदियों पर होगा ब्रिज का निर्माण 
प्रयागराज में सलोरी और हेतापट्टी के बीच गंगा नदी पर नया पुल बनाने और यमुना नदी पर बने सिग्नेचर पुल के समानांतर एक नया पुल बनाया जाएगा। प्रयागराज और चित्रकूट को मिलाकर एक विकास क्षेत्र विकसित किया जाएगा। इसके लिए गंगा एक्सप्रेसवे का विस्तार होगा जो प्रयागराज से मिर्जापुर और वहां से भदोही होते हुए काशी, चंदौली और गाजीपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के साथ जुड़ेगा। 

प्रयागराज- चित्रकूट का विकास में गंगा एक्सप्रेसवे निभाएगा साथ 
पाठकों बता दें कि, चित्रकूट से प्रयागराज को जोड़ने के लिए गंगा एक्सप्रेसवे को बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे से जोड़ा जाएगा। वाराणसी और चंदौली से यही एक्सप्रेसवे सोनभद्र को जोड़ते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग के साथ जुड़ेगा। यह ढांचागत विकास की दृष्टि से जिस तरह से प्रयागराज चित्रकूट विकास क्षेत्र विकसित किया जा रहा है। वैसे ही वाराणसी-विंध्य विकास क्षेत्र को नीति आयोग के साथ मिलकर आगे बढ़ाया जा रहा है।

यहां होगा नए मेडिकल कॉलेजों का निर्माण
बागपत, हाथरस और कासगंज में पीपीपी मोड पर नए मेडिकल कॉलेजों के निर्माण के प्रस्ताव को भी मंजूरीमिल गई है। साथ ही टाटा टेक्नोलॉजी के साथ मिलकर प्रदेश के 62 आईटीआई के लिए पांच सेंटर ऑफ इन्नोवेशन, इनवेंशन व इनक्यूबेशन ट्रेनिंग सेंटर की स्थापना के बारे में भी प्रस्ताव को मंजूरी भी दी गई है। वहीं प्रयागराज की आंतरिक यातायात चुनौतियां को खत्म करने के लिए गंगा नदी पर नया छह लेन का पुल बन रहा है जो समय रहते पूरा हो जाएगा। इसके अतिरिक्त अटल बिहारी वाजपेयी की कर्मभूमि रहे बलरामपुर में उन्हीं के नाम पर केजीएमयू के सैटेलाइट सेंटर को मेडिकल कॉलेज के रूप में स्थापित करने का फैसला लिया गया है। 

बांड जारी करने के प्रस्ताव
अभी तक लखनऊ और गाजियाबाद नगर निगम के बांड जारी किए गए थे, जिसके बहुत अच्छे परिणाम सामने आए हैं। वैसे तो प्रयागराज नगर निगम एक सुपर स्पेशियालिटी हॉस्पिटल के लिए बांड जारी करने जा रहा है। किन्तु प्रयागराज, वाराणसी और आगरा के नगर निगमों के बांड जारी करने के प्रस्ताव को भी मंजूरी मिल गई हैं।