पुलिस का बड़ा खुलासा:- शीतल उर्फ सिम्मी चौधरी कौन है? हरियाणवी मॉडल की किसने और क्यों की हत्या?
हरियाणा के सोनीपत के खरखोदा से एक दिल दहला देने वाला मामला आया है. हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री की मॉडल शीतल की गला रेतकर बेरहमी से हत्या कर दी गई है.
24 साल की एक मासूम सी लड़की जिसकी आंखों में हजारों सपने थे. सपने मॉडल बनकर पूरी दुनिया में छा जाने की. मगर, आज उसकी लाश एक नहर में मिली. इस युवती का नाम है सिम्मी चौधरी. मॉडलिंग की दुनिया में उसे शीतल नाम से लोग जानते थे. सोमवार को हरियाणा के सोनीपत के खरखौदा इलाके में उसका शव मिला. पुलिस के अनुसार, उसका गला रेत दिया गया है. उसकी बेरहमी से हत्या की गई. पुलिस के अनुसार, शीतल का गला रेतकर शव नहर में फेंक दिया गया.
शीतल की बहन नेहा ने बताया कि शीतल कई दिनों से लापता थी. उसने पानीपत के मतलौडा पुलिस थाने में गुमशुदगी की शिकायत भी दर्ज कराई थी. शिकायत में नेहा ने बताया कि 24 वर्षीय शीतल 14 जून को अहर गांव में शूटिंग के लिए गई थी, लेकिन वापस नहीं लौटी. शीतल पानीपत के खलीला माजरा गांव की रहने वाली थी. वह एक मॉडल थी और हरियाणा संगीत उद्योग में भी काम करती थी. उसने संगीत उद्योग में काम करना छह महीने पहले ही शुरू किया था
नेहा ने पुलिस को बताया कि 15 जून को सुनील की कार दिल्ली में नहर में फिसल गई थी, लेकिन जब उसे बचाया गया तो शीतल कार में मौजूद नहीं थी. नेहा ने कहा, "हमें संदेह है कि सुनील ने मेरी बहन की हत्या की है और वह झूठी कहानी गढ़ रहा है." नेहा ने यह भी दावा किया कि सुनील ने शीतल को उससे शादी करने के लिए मजबूर किया लेकिन शीतल ने इनकार कर दिया था, क्योंकि वह पहले से ही शादीशुदा था और दो बच्चों का पिता था.
नेहा ने पुलिस को बताया कि 15 जून को सुनील की कार दिल्ली में नहर में फिसल गई थी, लेकिन जब उसे बचाया गया तो शीतल कार में मौजूद नहीं थी. नेहा ने कहा, "हमें संदेह है कि सुनील ने मेरी बहन की हत्या की है और वह झूठी कहानी गढ़ रहा है." नेहा ने यह भी दावा किया कि सुनील ने शीतल को उससे शादी करने के लिए मजबूर किया लेकिन शीतल ने इनकार कर दिया था, क्योंकि वह पहले से ही शादीशुदा था और दो बच्चों का पिता था.