Bike बंद करने के बाद क्यों आती है टिक-टिक की आवाज, 90 प्रतिशत लोग नहीं जानते यह फेक्ट, आप अभी जानें

Tecno News: अक्सर लोग अपने शोक पुरे करने के लिए तरह तरह की बाइक रखते है। कुछ लोग तो ऐसे है की कहीं घूमने निकले उस हिसाब से बाइक का चुनाव करते है। लोग अपनी बाइक की सर्विस और बाकि चीजों का खूब ख्याल रकते है।
लेकिन कभी आपने सूना होगा की जब आपकी बाइक रूकती है तो उसमे किट किट की आवाज आती है। लेकिन इस बारे में जायदातर लोगों को बिलकुल भी पता नहीं है। क्या इस से आपकी बाइक में कुछ प्रॉब्लम है या अन्य किसी प्रकार की मूमेंट, तो चलिए जानते है बाइक से जुड़े इस रहस्य के बारे में
क्यों आती है बाइक में टिक टिक की आवाज
अधिक जानकारी के लिए बता दे की जब आप अपनी बाइक से लंबा सफर करते हैं और जब उसे कहीं पर रोकते हैं तो उससे टिक-टिक (TIK TIK) की आवाज आना शुरू हो जाती है। यह आवाज बाइक से लंबी दूरी करने पर इंजन के गर्म होने पर आती है। जब इंजन धीरे-धीरे ठंडा हो जाता है तो फिर टिक-टिक की आवाज आना भी बंद हो जाती है।
बाइक के साइलेंसर से धुआं के रूप में हानिकारक पदार्थ निकलते हैं, जिसमें एक कार्बन मोनोऑक्साइड भी होता है। इसके साथ ही इसमें हाइड्रोकार्बन और नाइट्रोजन ( Naitrojan monoxide) ऑक्साइड भी होता है। इसकी वजह से बाइक के साइलेंसर में कैटलिटिक कन्वर्टर लगाया जाता है। यह कन्वर्टर इन हानिकारक पदार्थों के साथ मिलकर कार्बन मोनोऑक्साइड (Carbon monoxide) को कार्बन डाइऑक्साइड में परिवर्तित करता है।
ये है आवाज आने की वजह
बाइक को ज्यादा देर तक चलाने पर साइलेंसर गर्म होता है, जिसकी वजह से कनवर्टर के अंदर के पाइप गर्म हो जाते हैं। गर्म होने के बाद पाइप फैल जाता है। जब बाइक का पाइप ठंडा होने लगता है, जिसकी वजह वह धीरे-धीरे सिकुड़ने लगता है।
इसमें कई परतें होती है, जो अलग-अलग दरों पर ठंडी होती है। इस दौरान यह एक-दूसरे से रगड़ती है। जब यह एक-दूसरे से रगड़ती है तो इस दौरान इंजन ठंडा हो रहा होता है। इस प्रक्रिया के कारण बाइक से टिक-टिक की आवाज आती है।
इन मोटरसाइकिल में नहीं देगी सुनाई
अधिक जानकारी के लिए बता दे की बाइक से टिक-टिक की आवाज अक्सर नई सीरीज की गाड़ियों में ही सुनने के लिए मिलती है। आपको बाइक से आने वाली यह आवाज पुरानी बाइक में नहीं सुनाई देती है।
बाइक से टिक-टिक की आवाज केवल बीएस 4 और बीएस 6 बाइक (BS 6) से आती है। दरअसल, हाल के समय में आने वाली मोटरसाइकिल में कैटलिटिक कन्वर्टर (Catalitic converter) लगा हुआ होता है, जो गर्म होने पर फैल जाता है और फिर ठंडा होने पर टिक-टिक की आवाज करने लगता है।